Rechargeable LED Bulb 2022: 'बत्ती गुल' होने पर भी चालू रहेंगे ये LED Bulb, फटाफट खरीदे
Inverter LED Bulb
LED Bulb: बत्ती गुल होने पर भी अब नो टेंशन, क्योंकि आप इन एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कर अंधेरे में रोशनी कर सकेंगे. आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही बल्ब के बारे में बताने जा रहे है. ये एक ऐसा बल्ब है जिसके लिए घर में इन्वर्टर ना होने पर भी रोशनी की जा सकती है.
हम रिचार्जेबल एलईडी बल्ब (Rechargeable LED Bulb) की बात कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल रोशनी के लिए एक इनवर्टर के तौर पर किया जा सकता है। नॉर्मल बल्ब की तरह ये LED Bulb भी काम करता है। Rechargeable LED Bulb को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। आइए इस पर मिलने वाले ऑफर्स जानते हैं।
Rechargeable LED Bulb
आप फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स से सस्ते में रिचार्जेबल एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं। Halonix का भी रिचार्जेबल एलईडी बल्ब एक साथ दो खरीदने पर सस्ता पड़ सकता है। इसकी कीमत 349 रुपये से शुरू है.
आप Wipro का Rechargeable LED Bulb भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसे इमरजेंसी बल्ब के नाम से भी सेल किया जाता है। इस 9 Watts के बल्ब को 4 घंटे तक फुल चार्जिंग के बाद चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 348 रुपये है।
फ्लिपकार्ट से Philips का Rechargeable LED Bulb भी सस्ते में खरीद जा सकता है। इसके 12W क्षमता की कीमत 629 रुपये है। वहीं, इसके 10W की कीमत 549 रुपये है।