RBI ने बढ़ाई IMPS की लिमिट अब मोबाईल से ट्रांसफर कर सकते हैं 5 लाख रुपए
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए IMPS से ज़रिये पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट को बढ़ा दिया है अब कोई भी बैंक खता धारक 5 लाख रूपए का अमाउंट ट्रांसफर कर सकता है। IMPS एक तत्काल इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर सर्विस है। इसके लिए ATM और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाता है। अभी तक फण्ड ट्रांसफर की लिमिट 2 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 5 लाख रुपए कर दी गई है।
बढ़ रहा है लेनदेन का चलन
दरअसल देश में लेनदेन का चलन बढ़ रहा है इसी लिए RBI ने IMPS की लिमिट 2 लाख से बढ़ा कर 5 लाख कर देने की घोसणा की है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते शुक्रवार को घोसना करते हुए लिमिट बढ़ाएं जाने की बात कही है। यहाँ गौर करने वाली बात ये है की IMPS की लिमिट बढ़ जाने से डिजिटल पेमेंट में तेज़ी आएगी साथ ही इंटरनेट बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा। केंद्र सरकार इसके लिए जल्द ही दिशा निर्देश जारी करेगी
क्या है IMPS
ये एक फ्री सर्विस है जो बैंक खता धारकों को मिलती है इसके माध्यम से आप किसी भी बैंक से अन्य बैंक में बड़ी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं 15 मार्च से इंवार्ड IMPS का इस्तेमाल करने पर कोई फीस नहीं लगती है। IMPS से देश में किसी भी बैंक पैसे भेजे जा सकते है इसमें IMPS,RTGS,और NEFT शामिल है खास बात ये है की इन माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने में टाइम की कोई बाध्यता नहीं है आप चाहे तो हफ्ते के सातों दिन 24 IMPS के ज़रिये अमाउंट किसी भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है और इसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है।
रीवा रियासत आपको बैंक और बिज़नेस से जुड़े अपडेट्स देता रहेगा। रोज़ाना अपडेट्स पाने के लिए आप वेबसाइट में नोटिफिकेशन को एक्टिव कर सकते हैं