बिज़नेस

RBI Cancelled Bank License 2023: 8 बैंकों का लाइसेंस रद्द, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं..

RBI Cancelled Bank License 2023
x

RBI Cancelled Bank License 2023

RBI Cancelled Bank License 2023: कई बैंकों के ऊपर कई सालो से र‍िजर्व बैंक (RBI) की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.

RBI Cancelled Bank License 2023: कई बैंकों के ऊपर कई सालो से र‍िजर्व बैंक (RBI) की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में आरबीआई (RBI) ने कुछ बैंकों के लाइसेंस रद्द कर दिए है. यही नहीं RBI की तरफ से भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल ये कार्रवाई 31 मार्च में खत्म हुए फाइनेंश‍ियल ईयर में को-ऑपरेट‍िव बैंकों के ऊपर की गई है. RBI की कार्रवाई से कई को-ऑपरेट‍िव बैंकों को काफी नुकसान हो रहा है.

बताया जा रहा है की न‍ियमों का पालन नहीं करने पर र‍िजर्व बैंक की तरफ से बैंकों पर 100 से ज्‍यादा बार पेनाल्‍टी लगाई है. 8 को-ऑपरेट‍िव बैंको के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है. र‍िजर्व बैंक ने न‍ियमों में लापरवाही बरतने वाले सहकारी बैंकों पर सख्‍ती करना शुरू कर द‍िया है.

इन 8 बैंकों के लाइनसेंस हुए रद्द

1. मुधोल को-ऑपरेट‍िव बैंक

2. म‍िलथ को-ऑपरेट‍िव बैंक

3. श्री आनंद को-ऑपरेट‍िव बैंक

4. रुपी को-ऑपरेट‍िव बैंक

5. डेक्‍कन अर्बन को-ऑपरेट‍िव बैंक

6. लक्ष्‍मी को-ऑपरेट‍िव बैंक

7. सेवा व‍िकास को-ऑपरेट‍िव बैंक

8. बाबाजी दाते मह‍िला अर्बन बैंक

Next Story