बिज़नेस

Ration Card Cancellation 2022: 10 लाख राशन कार्ड जल्द होंगे रद्द ! देखे आपका तो नहीं है नाम..

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
11 Nov 2022 12:52 PM IST
Updated: 2022-11-11 07:22:33
Ration Card Cancellation
x

Ration Card Cancellation 

Ration Card Cancellation: राशन कार्ड का फायदा करोडो लोग उठा रहे है. वही कई लोग फ़र्ज़ी तरीके से सरकारी राशन (Government Ration) का लाभ उठा रहे हैं.

Ration Card Cancellation: राशन कार्ड का फायदा करोडो लोग उठा रहे है. वही कई लोग फ़र्ज़ी तरीके से सरकारी राशन (Government Ration) का लाभ उठा रहे हैं, ऐसे लोगो की सरकार ने पहचान कर ली है. देशभर से 10 लाख फर्जी राशन कार्डों (10 Lakh Fake Ration Card) की पहचान कर ली गई है. ऐसे में कई राशन कार्ड को जल्द ही रद्द कर दिया जाएगा। चलिए जानते है की सरकार ने जिन राशनकार्ड को चिंहित किया है, उसमें आपका नाम तो नहीं है?

10 लाख राशन कार्ड होंगे निरस्त Ration Card Cancellation

बता दे की Ration Card से करीब 10 लाख लोग फर्जी तरीके राशन ले रहे है. ऐसे में सरकार ने अब उन्हें चिन्हित करना शुरू करना है. सरकार ने ऐसे लोगो की लिस्ट तैयार कर ली है. बता दे की देश में करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोग फ्री राशन का फायदा उठा रहे है. ऐसे में अपात्र राशन कार्ड धारकों को फ्री गेहूं, चावल और चने मिल रहे है. जिनकी पहचान सरकार ने शुरू कर दी है.

चिंहित होना शुरू Ration Card News

केंद्र सरकार ने उन फ़र्ज़ी लोगो की पहचान कर ली है जो फ़र्ज़ी तरीके से राशन उठा रहे है. सरकार के नियम के अनुसार अगर कोई राशन कार्ड धारक इनकम टेक्स पे करता है तथा जिसके बाद 10 बीघा से ज्यादा जमीन हैं. ऐसे लोगो की लिस्ट तैयार कर ली गई है. बता दे की 10 लाख से ज्यादा लोग इस राशन का फ़र्ज़ी तरीके से फायदा उठा रहे है.

डीलर के पास जाएगी लिस्ट Ration Card Latest Update

सरकार के नया नियम के अनुसार को लोग अपात्र हैं, उनकी पूरी लिस्ट बनाई जा रही है. डीलर के पास ये लिस्ट भेजी जाएगी. इसके बाद लिस्ट बनाकर जिला मुख्यालयों में भेजा जायेगा. कर फिर कार्ड को निरस्त कर दिया जायेगा.

Next Story