Quick Money: यदि आपके पास है 1 रुपये का ये नोट जिसमे बना है जहाज तो आपको मिलेंगे फ्री में इतने रूपए
Quick Money: 1 रुपये के बदले आप घर बैठे मालामाल (Earn Money) बन सकते हैं. वो भी आसानी से. बता दे की यदि आपके पास एक रूपए की नोट है तो आपको इसके बदले 45 हजार में मिल सकते है. नोट की खसियर ये होने चाहिए की वो साल 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन किया हुआ है. साथ ही इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है.
यहां बेचे
इस 1 रूपए की पुरानी नोट को आप Coinbazzar वेबसाइट पर बेच सकते है. 1 रुपये के बंडल की मूल कीमत 49,999 रुपये है. डिस्काउंट के बाद वेबसाइट ने कीमत 44,999 रुपये तय की है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट के शॉप सेक्शन (Shop Section) में जाना होगा. इसके बाद आपको "नोट बंडल" कैटेगरी में जाना होगा. जहां आप पूरी डिटेल देख सकेंगे.
बताते चले कि 26 साल पहले भारतीय सरकार ने अपने करंसी नोट एक रुपया को बंद कर दिया गया था. 1 जनवरी 2015 से इसकी छपाई दोबारा शुरू हुई और यह नोट बाजार में प्रचलन में आ गया. हालांकि, कई लोगों के पास पुराने नोट अभी भी खत्म नहीं हुए हैं. जिस साल का आपको नोट चाहिए वो आप यहां से खरीद सकते हैं.
ऐसे करे बिक्री
वहीं, पुराने सिक्कों या नोटों की नीलामी के लिए आप OLX पर चेक कर सकते हैं. यहां इस तरह के पुराने नोट बिक रहे हैं. यहां आपको अपनी लॉग इन आईडी बनानी होगी. यहां नीलामी के लिए आपको अपने पास रखे नोट की फोटो शेयर करनी होगी. बहुत से लोग एंटीक सामान खरीदते हैं. कुछ लोग पुराने नोटों की तलाश में रहते हैं. वो अच्छी खासी मोटी रकम दे जाते हैं.