इस सुपरहिट बिजनेस में सिर्फ 25 हजार लगाएं, हर महीने होगी 2 लाख लाख तक की कमाई, सरकार भी करेगी मदद
मनी
Fish Farming Business: आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं. इसे आप केवल 25,000 रुपये सालाना खर्च करके आप औसतन 1.75 लाख रुपये कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं मछली पालन (Fish Farming) के कारोबार के बारे में. बता दें कि वर्तमान में किसान सब्जी के अलावा मछली पालन भी ध्यान दे रहे हैं. सरकार भी मछली पालन के व्यवसाय (Fish Framing Business) को बढ़ावा दे रही है.
जानें कैसे होगी कमाई?
अगर आप भी मछली पालन के व्यवसाय में हैं या फिर इसे शुरू करना चाह रहे हैं तो इसकी आधुनिक तकनीक आपको बंपर मुनाफा करवा सकती है. जी हां.. मछली पालन के लिए इन दिनों बायोफ्लॉक तकनीक (Fish Farming by Biofloc Technique) काफी मशहूर हो रहा है. कई लोग इस तकनीक का इस्तेमाल करके लाखों में कमाई कर रहे।
2 लाख से ज्यादा की होगी आमदनी
हम आपको एक छोटे से गांव के छोटे किसान गुरबचन सिंह के बारे में बता रहे हैं जिनके पास सिर्फ 4 एकड़ जमीन है. उन्होंने इसे विकसित करके 2 एकड़ में मछली पालन शुरू किया. उन्होंने कारोबार की शुरूआत एक तालाब में मछली पालन करके की. सिंह के मुताबिक, उन्होंने लगभग 10 साल पहले मछली पालन पर एक रेडियो कार्यक्रम सुना था और पारंपरिक कृषि पद्धतियों को छोड़ने और कुछ नया करने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा ''मैंने मोगा शहर में जिला मत्स्य विभाग से संपर्क किया. मत्स्य अधिकारियों ने मुझे मछली पालन पर पांच दिवसीय ट्रेनिंग दी. बता दें कि गुरबचन अपने 2 एकड़ के मछली तालाब से होने वाली कमाई से उत्साहित हैं,
उन्होंने पास के कोट सदर खान गांव में 2.5 एकड़ जमीन लीज पर ली और इसे मछली पालन के लिए तालाब के रूप में विकसित किया. इससे उन्हें आज 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी होती है.बता दें कि मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार भी कई सुविधाएं देती हैं. वहीं, आप जिस राज्य में इसे शुरू करना चाहते हैं, वहां से मत्स्य संबंधित कार्यालय में पूछताछ कर सकते