PUC: केवल 10 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी शानदार कमाई
PUC: केवल 10 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं! खास बात ये है कि इस बिजनेस को आप केवल 10 हजार लगा कर शुरू कर सकते हैं और इससे महीने के 50 हजार रुपये कमा सकते हैं! इतना ही नहीं इस बिजनेस (Business) के लिए केंद्र सरकार भी मदद कर रही
Pollution Testing Center Business : PUC है जरूरी
अगर कोई ड्राइव कर रहा हो और उसके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) डॉक्यूमेट न हो तो उस पर करीबन 10,000 रुपये का जुर्माना (10,000 Fine) लगता है! हर छोटे से लेकर बड़े वाहन को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट (Pollution Certificate Document) लेना होता है! ऐसे में अगर आप अपना बिजनेस प्लान (Business Plan) कर रहें हैं तो आपे पास अच्छा मौका है! आप Pollution Testing Center खोलकर अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते
Pollution Testing Center Business : हर महीने होगी 50 हजार तक की कमाई
Pollution Testing Center बिजनेस को शुरू कर आप हर महीने 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं! इसके लिए आपको केवल 10 हजार रुपये इन्वेस्ट (10 Thousand Rupees Investment) करने होंगे, जिसके बाद आप फौरन प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) शुरू कर सकते हैं! इस बिजनेस में पहले ही दिन से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी! इस बिजनेस (Pollution Testing Center) में रोजाना 1 से 2 हजार रुपये कमाए जा सकते हैं! यानी आप हर महीने 30 हजार से 50 हजार रुपये तक कमा सकते
ऐसे करना होगा अप्लाई
प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) खोलने के लिए सबसे पहले लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) से लाइसेंस लेना होगा! इसके लिए आपको नजदीकी RTO ऑफिस में इसके लिए Apply करना होगा! आप चाहें तो प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) पेट्रोल पंप (Petrol Pump) और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप (Automobile Workshop) के आसपास खोला जा सकता है! साथ ही इसके लिए Apply करने के साथ ही 10 रुपये का एफिडेविट देना होगा!