Profit Making Business: घर बैठे शुरू करें ये शानदार बिजनेस, पहले ही दिन से होने लगेगी पैसो की बारिश, महीने भर में लग जायेगा पैसो का ढेर, जानिए!
Profit Making Business: अगर नौकरी करने से जी भर गया है या फिर घर से ही कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहिए। आज हम आपको पापड़ बनाने का ऐसा ही बिजनेस बताने जा रहे हैं जिसे शुरू कर आप अन्य पापड़ बनाने वाले को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएंगे। यह बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार भी सहायता कर रही है।
कम पैसे में करें शुरुआत
पापड़ बनाने के लिए उपयोग होने वाली मशीनें बहुत महंगी नहीं मिलती। वही पापड़ बनाने में लगने वाला कच्चा माल स्थानीय स्तर पर ही मंडियों से मिल जाता है। ऐसे में लागत घटती है और हम कम पैसों में इस पापड़ बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। वही बताया गया है कि अगर आप के पापड़ का स्वाद यूनिक और खास रहा तो आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। बाजार में अपना स्थान बनाने के लिए इस तरह के फंडे अपनाए जाते हैं।
इतनी आती है लागत
पड़का कारोबार शुरू करने के संबंध में नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन एनएसआईसी द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमें पापड़ कारोबार शुरू करने के लिए लागत का आकलन किया गया है। एनएसआइसी के मुताबिक करीब 6 लाख रुपए की लागत आती है। जिसमें आपको मात्र 2 लाख रुपए लगाने होंगे। बाकी के 4 लाख रुपए मुद्रा स्कीम से लोन मिल जाएगा। इस लागत में मशीन, कर्मचारियों के 3 माह की तनख्वाह, 3 माह का मटेरियल के अलावा जमीन या सेट का किराया, बिजली, पानी टेलीफोन जैसे खर्च को शामिल कर रिपोर्ट तैयार की गई है।
इतने कर्मचारियों की होगी जरूरत
पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 3 प्रशिक्षित, तीन अप्रशिक्षित, सुपरवाइजर की आवश्यकता होती है। वही कार्य शुरू करने के लिए कम से कम ढाई सौ से 400 वर्ग फुट की जरूरत होगी। मशीन लगाने में ज्यादा स्थान नहीं लगता लेकिन पापड़ को सुखाने में जगह की आवश्यकता होती है।
कमाई कुछ इस तरह
पापड़ तैयार होने के बाद इसे बाजार में बेचने के लिए थोक मार्केट ढूंढना पड़ता है। अगर आप एक दो कर्मचारी रखकर सीधे रिटेलर को संपर्क कर पापड़ भेजते हैं तो रिटेलर और आप का लाभ पड़ जाता है। अगर आप करीब 6 लाख रूपये लगाकर व्यापार शुरू करते हैं तो आपको हर महीने एक रुपए की कमाई होगी। जिसमें शुद्ध मुनाफा 40 से 50 हजार रुपए के करीब बच जाता है।