बिज़नेस

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Big Alert 2023: नई स्कीम लागू! अब हर महीने कपल्स को मिलेगा ₹18500, फटाफट ध्यान दे

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Big Alert 2023: नई स्कीम लागू! अब हर महीने कपल्स को मिलेगा ₹18500, फटाफट ध्यान दे
x
सरकार की इस स्‍कीम का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY).

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana In Hindi: सरकार की इस स्‍कीम का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY). इस स्‍कीम को भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation-LIC) द्वारा संचालित किया जाता है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पति पत्नी दोनों को 18,500 रुपये पेंशन मिल जाएगी वहीं अगर सिंगल व्यक्ति निवेश करता है तो उसे 9,250 रुपये मिलेंगे.

15 लाख तक कर सकेंगे निवेश

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को 4 मई 2017 को लॉन्च किया था. यह योजना सीनियर सिटिजन को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए शुरू की गई थी. सरकार के लिए इस योजना को LIC संचालित कर रही है. पहले इसमें निवेश करने की लिमिट 7.50 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है.

पीएम वय वंदना योजना में आप एलआईसी के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2023 थी. लेकिन वेबसाइट में आप चेक कर सकते है हो सकता है की आपको मौका मिल जाये।

अगर आप 1.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मासिक रूप से 1000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं, वहीं 15 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 9,250 रुपए पेंशन के तौर पर मिलते हैं. अगर पति और पत्‍नी दोनों मिलकर 15-15 लाख रुपए का निवेश करें तो आप 18,500 रुपए तक भी प्राप्‍त कर सकते हैं.

ऐसे करे आवेदन

एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्‍लाई करना होगा. आप चाहें तो ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. पेंशन की पहली किस्‍त आपके निवेश करने के एक महीने, तीन महीने, छह महीने या एक साल बाद मिलेगी. पेंशन के लिए आपने मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक किस ऑप्‍शन को चुना है, ये उस पर निर्भर करता है.

Next Story