Post Office की नई स्कीम, लांच होते ही खुल गए 500000 अकाउंट
Post Office RD Scheme
Mahila Samman Saving Certificate Post Office Scheme: बैंकिंग और बीमा के क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस का कोई जवाब नहीं। ऐसी ऐसी स्कीमें संचालित हो रही हैं जिनमें लोग धड़ाधड़ पैसा लगा रहे हैं। तभी तो हाल के दिनों में पोस्ट ऑफिस द्वारा एक स्कीम शुरू की गई और 2 महीने में करीबन 5 लाख अकाउंट खुल गए हैं। पोस्ट ऑफिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। सुरक्षित निवेश के लिए लोगों द्वारा पोस्ट ऑफिस स्कीमों का चयन किया जाता है। हाल के दिनों में पोस्ट ऑफिस द्वारा महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट नाम से एक योजना चलाई गई। इसकी शुरुआत के बाद 2 महीने में अच्छे रिजल्ट दिखाई दे रही है।
Mahila Samman Saving Certificate: क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट?
पोस्ट ऑफिस द्वारा महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट शुरू की गई है। एक छोटी बचत योजना है। खास तौर पर इसे महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से की गई।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में खुलवाने के लिए फार्म 1 भरना पड़ता है। बताया गया है कि अगर आप बीच में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसे 1000 रुपए से लेकर 200000 रुपए तक है। साथ ही बताया गया है कि यह नाबालिक लड़कियों के नाम पर भी माता पिता के नाम से खोला जा सकता है।
Mahila Samman Saving Certificate: कितना मिलता है रिटर्न
इस योजना में निवेश करने पर सालाना 7.5 प्रतिशत रिर्टन प्राप्त होता है। मेच्योरिटी के पश्चात रकम निकालने के लिए फार्म 2 भरना पड़ेगा। इस योजना में कम अवधि के पहले पैसा निकालने की सुविधा है। वही बताया गया है कि आंशिक निकासी के लिए व्यवस्था दी गई है जिसमें 40 प्रतिशत रकम निकाली जा सकती है।
Mahila Samman Saving Certificate: कब निकाल सकते हैं पैसा
इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 2 वर्ष का है। लेकिन इसे समय से पहले भी बंद किया जा सकता है। जिसके लिए बताया गया है कि अगर किसी पालिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका अकाउंट बंद करवाया जा सकता है। लेकिन उसके लिए जरूरी दस्तावेज देने होंगे।
खाता खोलने के 6 महीने बाद कभी भी इसे बंद करवाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में ब्याज दर घटकर 5.5 प्रतिशत कर दी जाती है।याज के आधार पर जमा किए हुए पैसे का भुगतान प्राप्त होता है। बताया गया है कि समय अवधि पूरी होने के पश्चात पैसे निकालने पर पूर्ण लाभ प्राप्त होता है।
Mahila Samman Saving Certificate: इनकम टैक्स में छूट नहीं
ज्यादातर लोगों द्वारा स्मॉल सेविंग स्कीम टैक्स बेनिफिट के लिए अपनाई जाती हैं। बैंकों द्वारा इस तरह की सेविंग स्कीम में जारी भी की जाती है लेकिन महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में इस तरह की कोई बात नहीं है। एक बात जरूर है कि टीडीएस कटौती में छूट प्राप्त होती है। ब्याज से कमाई आपके टोटल इनकम मिलेगी और इसके पश्चात आपको टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।