बिज़नेस

Post Office Sukanya Samriddhi Scheme: बेटी के नाम पर केवल ₹250 के निवेश पर मिलेंगे ₹64 लाख, करे अप्लाई?

Post Office Sukanya Samriddhi Scheme: बेटी के नाम पर केवल ₹250 के निवेश पर मिलेंगे ₹64 लाख, करे अप्लाई?
x
Post Office Sukanya Samriddhi Scheme: बेटियों की लोकप्रिय स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके आप 64 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं.

Post Office Sukanya Samriddhi Scheme: बेटियों की लोकप्रिय स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके आप 64 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। पेरेंट्स अपनी बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले योजना में खाता खुलवा सकते हैं. आज के पोस्ट में हम आपको बताएँगे Post Office Sukanya Samriddhi Scheme के बारे में बताएँगे.

आज हम आपको Post Office Sukanya Samriddhi Scheme के बारे मे बतायेगे की आपको sukanya samriddhi yojana post office documents required और योग्यताओं के बारे मं भी बतायेगे।

Post Office Sukanya Samriddhi Scheme?

पेरेंट्स अपनी बेटी की उम्र 10 साल पूरी होने से पहले तक सुकन्या समृद्धि योजना में उसका खाता खुलवा सकते हैं। कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद योजना में खाता (SSY Account) खुलवाता है, तो वह 15 साल तक अपना योगदान जमा करा सकता है। लड़की के 18 साल के होने पर मैच्योरिटी की रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है। बची हुई रकम बेटी की उम्र 21 साल होने पर निकाली जा सकती है।

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत प्रतिदिन ₹ 410 रुपयो का निवेश करके आप आसानी से बेटी के 18 साल होने तक पूरे ₹ 32 लाख रुपय और बेटी के 21 की होने तक पूरे ₹ 64 लाख रुपयो को जमा कर सकते है.

sukanya samriddhi yojana post office documents required?

1). इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए !

2). आधार कार्ड

3). बच्चे और माता पिता की तस्वीर

4). बालिका जन्म प्रमाण पत्र

5). निवास प्रमाण

6). जमा कर्ता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक) यानि पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस।

How to Apply In Post Office Sukanya Samriddhi Scheme?

-अगर आप भी अपनी बेटी का इस योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में चले जाएं

-वहां जाकर आवेदन फॉर्म भरें और संबंधित दस्तावेज साथ में लगाएं

-फिर इस फॉर्म को जमा करवा दें, जिसके बाद आपका खाता खुल जाता है।

Next Story