बिज़नेस

Post Office Saving Schemes: पोस्ट आफिस की इन स्कीम्स में लगाएं पैसा, जल्द ही हो जायेगा डबल, जानिए!

India Post Payments Bank Now there will be charges for withdrawing and depositing money, know
x
Post Office Saving Scheme में निवेश कर आप दोगुना पैसा कमा सकते है.

Post Office Saving Schemes: पोस्ट आफिस द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें पैसा लगाने से काफी लाभ कम समय में मिलता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैसा लगाने से काफी लाभ लिया जा सकता है। वहीं अपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा। इस स्कीम से हर महीने अच्छी आमदनी ली जा सकती है। आज हम पोस्ट आफिस की तीन ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी फायदेमंद साबित होने वाली हैं। इसमें नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स एनएससी, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पीओटीडी और किसान विकास पत्र केवीपी शामिल है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स एनएससी

पोस्ट आफिस द्वारा संचालित नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स एनएससी में पैसा लगाने पर पर काफी कम समय में ज्यादा लाभ होता है। इसमें हर वर्ष 6.8 प्रतिशत का ब्याज प्राप्त होता है। इसे 1000 रूपये से शुरू किया जा सकता है। वहीं इसे शूरू करने के लिए 100 रूपये का एकाउंट खुलवाना होता है। इस स्कीम में निवेश की अवधि 5 वर्ष निश्चित की गई है। इसे पूरा होने पर बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं अवधि पूरी होने के बाद ब्याज की रकम दे दी जाती है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पीओटीडी

यह योजना अपने नाम के अनुसार है। इसमें बैंक की तरह पैसे के फिक्स डिपाजिट एफडी की जाती है। इसमें 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष तथा 5 वर्ष के लिए पैसे को फिक्स किया जाता है। इसमें 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज प्राप्त होता है। साथ ही यह सेक्सन 80सी के तहत टैक्स में छूट देता है। इसे नकद तथा चेक के द्वारा भी खाता खोलकर पैसा जमा कर सकता है। बैंक से ज्यादा ब्याज मिलने की वजह से इसे ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।

किसान विकास पत्र केवीपी

124 महीने में पैसे को दोगुना करने के लिए किसान विकास पत्र केवीपी से बढ़िया कोई दूसरी स्कीम नहीं है। किसान विकास पत्र में पोस्ट आफिस द्वारा 6.9 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। 1 लाख रूपये जमा करने पर वह 124 माह में 2 लाख रूपये हो जाता है। इसमें सेक्सन 80सी के तहत इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। वहीं मूल पैसे के छोड़कर आमदनी वाले पैसे में टैक्स लिया जाता है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story