Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस की विशेष योजना, जमा करें 10 हजार और पाएं 16 लाख रुपए
Post Office RD Scheme in Hindi: अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित जगह में खर्च कर उसका लाभ लेना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एक ऐसी स्कीम काफी लाभप्रद है। शेयर बाजार से भी कम समय में ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है लेकिन उसमें जोखित भी ज्यादा रहते हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो सुरक्षित और फायदेमंद है।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme)
पोस्ट ऑफिस (Post Office) द्वारा आरडी स्कीम (RD Scheme) चलाई जा रही है। जिसमें हर महीने 10 हजार जमा करने पर 10 वर्ष बाद 16 लाख रुपए से अधिक रूपये प्राप्त होते हैं। बता दें कि 10 साल तक 10 हजार रुपए बराबर जमा करने पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज जोड़कर कुल 16 लाख 28 हजार रुपए प्राप्त होते हैं।
छोटी रकम से भी करें शुरुआत
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की आरडी स्कीम (Recurring Deposit Scheme (RD)) कम पैसों से भी शुरू किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार मासिक निवेश पर आर डी स्कीम पैसा लगाया जा सकता है इस स्क्रीन के लिए अकाउंट 5 वर्ष के लिए खोला जाता है। अकाउंट में जमा पैसों का ब्याज हर तिमाही में जोड़ दिया जाता है।
आरडी रेगुलर स्कीम (RD Regular Scheme)
आरडी स्कीम (RD Scheme) के तहत पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खुलवा कर उसमें रेगुलर पैसे जमा कर। जैसा इस योजना का नाम आरडी रेगुलर स्कीम (RD Regular Scheme) है जमाना होने पर हर महीने 1 प्रतिशत का जुर्माना भरना पड़ता है। चार किस्त चुकाने के बाद खाता बंद कर दिया जाता है। रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में निवेश करने पर टीडीएस (TDS) भी काटता है।