बिज़नेस

Post Office RD Scheme: ₹10000 के निवेश पर पाएं 16 लाख रूपये की बड़ी बचत

Post Office RD Scheme
x

Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme: पोस्ट आफिस की इस स्कीम का नाम रेकरिंग डिपाजिट है।

Post Office RD Scheme 2022: अगर आप कम पैसे में एक बड़ी बचत करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताना चाहते हैं जिसमें मात्र 10 हजार रूपये में 16 लाख की बड़ी रकम तैयार की जा सकती है। यह स्कीम पोष्ट आफिस लेकर आया है। पोस्ट आफिस की इस स्कीम का नाम रेकरिंग डिपाजिट है। इस स्कीम की कई सारी खासियत भी है। जिसे आप जानने के बाद जरूर पैसा लगाएंगे। आइये इसके बारे में पूरी जानकारी एकत्र करें।

नहीं है कोई भी जोखिम

पोस्ट आफिस की इस रेकरिंग डिपाजिट में लगाया गया आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। वैसे आज ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते है। लेकिन म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश जोखिमों के आधीन है। ऐसे में अगर सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट आफिस के इस स्कीम में पैसा लगाएं।

क्या है रेकरिंग स्कीम में इंवेस्ट करने का तरीका

जानकारी के अनुसार पोस्ट आफिस के रेकरिंग स्कीम में पैसा लगाने के लिए आपको मात्र 10 हजार रूपये हर महीने 10 वर्ष तक खर्च करने होंगे। यह खर्च आपको ं1689871 रूपये देगा।

निवेश की अवधि में आपको कुल 12 लाख रूपये इन्वेस्ट करना होगा। इन 10 वर्षां में 489871 रूपये प्राप्त होंगे। इस तरह कुल रकम ं1689871 रूपये प्राप्त होंगे।

कौन कर सकता है निवेश

पोस्ट आफिस की इस स्कीम में देश का हर वह नागरिक कर सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष हो। इसे 100 रूपये से शुरू किया जा सकता है। हर तीसरे महीने इस स्कीम में खोले गये अकाउंट में पैसे डाल दिये जाते है।

Next Story