बिज़नेस

Post Office New Scheme November In Hindi 2022: हर महीने मिलेंगे गारंटीड ₹4950, फटाफट जाने

Post Office RD Scheme
x

Post Office RD Scheme

Post Office New Scheme: बाजार में उतार-चढ़ाव होना लाजमी है. लेकिन कुछ लोग ऐसी जगह इन्वेस्ट कर देते है. और उनका पैसा डूब जाता है. सबसे जरूरी होता है.

Post Office MIS Scheme In Hindi: बाजार में उतार-चढ़ाव होना लाजमी है. लेकिन कुछ लोग ऐसी जगह इन्वेस्ट कर देते है. और उनका पैसा डूब जाता है. सबसे जरूरी होता है की हम उस स्कीम में निवेश करे जिसमे हमें पैसा वापस मिलना तय हो. आज हम इस लेख में आपको Post Office Scheme के बारे में बताने जा आ रहे है. जिसमे आपको गारंटेड पैसा मिलना तय है. जी हां हम जिस स्कीम की बता कर रहे है. वो कोई और नहीं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( Post Office MIS) है जिसमे सिर्फ एक बार पैसे लगाने में आपको जिंदगीभर मंथली पेमेंट आता रहेगा. आज इस लेख में हम आपको इस स्‍कीम की डीटेल बताते है.

9 लाख तक का निवेश Post Office Mis Schemes

Post Office MIS में सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलते है. इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकता है. सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. वहीं, ज्वाइंट खाते में निवेश की लिमिट 9 लाख रुपये है.

Post Office MIS Advantages, Post Office Mis Schemes Interest Rate

- पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं.

- इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है.

- ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं.

- सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं.

- अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है.

- मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

- MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है. इस स्‍कीम पैसा पूरी तरह सेफ होता है. इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है.

-मंथली इनकम स्‍कीम पर सालाना 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसका भुगतान हर महीने होता है.

How to open Post Office MIS Account?

- MIS अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पोस्‍ट ऑफिस में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए.

- इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना जरूरी है.

- इसके लिए आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ देने होंगे.

- एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्‍य होंगे.

- ये डॉक्युमेंट लेकर आप नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरें.

- आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.

- फॉर्म भर कर इसमें नॉमिनी का नाम भी दें.

- यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा.

Next Story