Post Office Franchise: पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर शुरू करें 5000 रुपए में बिजनेस, होगी अच्छी कमाई
Post Office Franchise: किसी भी पार्टी की कोई भी सरकार चाहे जो कहे लेकिन आज हालात कुछ ऐसे हैं की देश से बेरोजगारी को हटा पाना बहुत ही चुनौती भरा कार्य है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी बेरोजगारी दर में कमी नहीं आ रही। ऐसे में सरकार भी लोगों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर रही है। लेकिन स्वरोजगार या कहे व्यापार शुरू करने के पूर्व लोगों को घाटा हो जाने का भय सताता रहता है। आज हम एक ऐसा ही बिजनेस आपको बताने जा रहे हैं जिसमें रिस्क की गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं है। यह बिजनेस घर बैठे मोटी कमाई करने का माध्यम बनेगा। ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर मात्र 5000 रुपए खर्च कर आसानी से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।
आज भी गांव में नहीं है पोस्ट ऑफिस
आपको जानकर खुशी होगी कि पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी दे रही है। आज इसका विकास तो हुआ है लेकिन उसके बाद भी गांव है जहां पोस्ट ऑफिस की शाखाएं नहीं खुल पाए हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी रखकर लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने के बजाय गांव के ही बेरोजगार पढ़े-लिखे युवाओं को फ्रेंचाइजी दे रही है।
जानकारी के अनुसार देश में करीबन 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस है। इसके बाद भी दूर पोस्ट ऑफिस होने से पोस्ट ऑफिस के लाभप्रद योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। लेकिन ऑल फ्रेंचाइजी एक ऐसा माध्यम बन गया है कि छोटे से छोटे गांवों में भी पोस्ट ऑफिस का संचालन शुरू हो रहा है।
मिलता है बढ़िया कमीशन
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर कार्य शुरू करने पर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त हो रहा है। राही मूलक योजनाएं ऐसी हैं जिन्हें लोगों को बेचने पर पोस्ट ऑफिस की ओर से कमीशन दिया जाता है। वहीं पोस्ट ऑफिस की सेवाएं पूरी करने पर कमीशन मिलता है।
दो तरह से दी जा रही फ्रेंचाइजी
जानकारी के अनुसार की ओर से दो तरह से फ्रेंचाइजी दी जा रही है। पहली पंचायत जी आउटलेट की है। तो वहीं दूसरी पोस्टल एजेंट फ्रेंचाइज। ऐसे में हम जैसी चाहे 2 में से कोई एक फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। गांव और शहरों शहरों में पोस्टल स्टैंप और स्टेशनरी घर घर पहुंचाने के लिए एजेंट पोस्ट ऑफिस से संपर्क फ्रेंचाइजी लेकर काम कर रहे हैं।
फ्रेंचाइजी के लिए अनिवार्यता
फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वहीं आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं होनी आवश्यक है। फ्रेंचाइजी लेने के लिए जहां आवेदन भरना होगा वही सलेक्शन होने पर इंडियन पोस्ट के साथ एम यू साइन करना पड़ता है। फ्रेंचाइजी लेने के लिए 5000 रुपए भी खर्च करने होंगे। इसके बाद फ्रेंचाइजी मिलते ही कमीशन काम शुरू कर सकते हैं और बढ़िया कमाई घर बैठे की जा सकती है।