बिज़नेस

निवेशक हुए मालामाल! 1 लाख के बन गए ₹700000, 29 दिन में इस Multibagger Stock ने दिया 500% रिटर्न

Suyash Dubey | रीवा रियासत
1 Feb 2023 6:23 AM IST
Updated: 2023-02-01 00:54:46
निवेशक हुए मालामाल! 1 लाख के बन गए ₹700000, 29 दिन में इस Multibagger Stock ने दिया 500% रिटर्न
x
Pngs Gargi Fashion Jewellery Share Returns: आपको बता दें कि एक कंपनी ने अपने निवेशकों को 29 कारोबारी दिनों में 500% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Pngs Gargi Fashion Jewellery Share Returns: आपको बता दें कि एक कंपनी ने अपने निवेशकों को 29 कारोबारी दिनों में 500% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह कंपनी जेम्स एंड ज्वेलरी के व्यापार से जुड़ी पीएनजी गार्गी फैशन ज्वेलरी है। कंपनी का आईपीओ लगभग 29 दिनों में ही मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। पिछले महीने यह आईपीओ 30 रुपए के प्राइस बैंड पर लांच किया गया था जबकि 20 दिसंबर को लगभग 100% के भारी प्रीमियम के साथ बीएसई एसएमई पर लिस्ट हुआ था। यह शेयर आज 4.11 परसेंट की तेजी के साथ 181 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

100% के प्रीमियम पर हुआ था लिस्ट

दिसंबर महीने में इस फैशन ज्वेलरी कंपनी ने 30 रुपए प्रति शेयर पर अपना पब्लिक इश्यू जारी किया था। पिछले महीने 8 दिसंबर को कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था जबकि 5 दिनों तक बिल्डिंग चलने के बाद यह आईपीओ 13 दिसंबर को क्लोज किया गया था। कंपनी को इस दौरान टोटल 230.84 गुना सब्सक्राइबर मिले जबकि रिटेल हिस्से को 248.68 गुना सब्सक्राइबर मिले। 20 दिसंबर को कंपनी बीएसई एसएमई पर 57 रुपए में लिस्ट हुई थी। पहले ही दिन निवेशकों को लगभग 100 परसेंट का प्रीमियम दिया था।

1 लाख बन गए 7 लाख

जनवरी में कंपनी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक की शुरुआत मैं लगातार पांच सेशन में पांच परसेंट के अपर सर्किट को हिट किया था। लिस्टिंग के दिन अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में निवेश किया होता तो उन्हें आज की तारीख में 3 गुना से अधिक का मुनाफा मिला। यह शयर 20 दिसंबर को 57 रुपए से शुरू होकर 31 दिसंबर को 181 रुपए पर पहुंच गया है। यानी कि निवेशक को शुरुआत में 1 लाख 20 हजार रुपए का निवेश करना पड़ा हालांकि, उनका यह निवेश 7 लाख 20 हजार रुपए हो गया।

Next Story