PNB MySalary Account: पंजाब नेशनल बैंक फ्री में दे रहा 20 लाख रुपये, जानिए!
पीएनबी
PNB MySalary Account: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. बता दे की खबर आ रही है की PNB अपने ग्राहकों को फ्री में पूरे 20 लाख रुपये का दे रहा है. अगर आप भी नौकरी करते है और अकाउंट खोलना चाहते है तो PNB में अकाउंट खोलना फायदेमंद हो सकता है. पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) में आप खाता खुलवा सकते है.
पीएनबी (PNB) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुआ कहा की अगर आप 'PNB MySalary Account' खाता खुलवाते है तो आपको इसके तहत इसके तहत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का लाभ मिल सकता है. पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) खुलवाने पर आपको 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जा रहा है.
ऐसा है ये अकाउंट
1. 'सिल्वर' कैटेगिरी- इसमें 10 हजार से लेकर 25 हजार मासिक सैलरी वालों को रखा गया है.
2. 'गोल्ड' कैटेगिरी- इस कैटेगिरी में 25001 रुपये से लेकर 75000 मासिक सैलरी वालों को रखा गया है.
3. 'प्रीमियम' कैटेगिरी- इसमें 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये मासिक सैलरी वालों को रखा गया है.
4. 'प्लैटिनम' कैटेगिरी - इस कैटेगिरी में 150001 रुपये से ज्यादा मासिक सैलरी वालों को रखा गया है.
मिलेगा ये फायदा
- बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है.
- सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
- गोल्ड वालों को 150000, रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
- प्रीमियम वालों को 225000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
- प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
-आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary saving products.html पर विजिट कर इसकी डिटेल में जानकारी ले सकते हैं.