PNB MySalary Account: अगर पंजाब नेशनल बैंक में है आपका अकाउंट तो फ्री में मिलेगा 23 लाख रूपए का फायदा, जानिए कैसे?
पीएनबी
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के खाते धारक बनते है तो आप को सीधे तौर पर 20 लाख रूपये तक का लाभ मिलेगा। बैंक की इस योजना के तहत अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको बैंक में पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) खाता खुलवाना होगा। जिस के बाद बैंक की तरफ से आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।
इस तरह का मिलेगा लाभ
पीएनबी की जानकारी के तहत अगर सैलरी को बेहतर करने के लिए खाता खुलवाते है और किसी के साथ अगर व्यक्तिगत दुर्घटना हो जाती है तो बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा का भी लाभ भी मिलेगा।
सरल भाषा में कहा जाए तो पीएनबी सैलरी अकाउंट होल्डर्स (PNB Salary Account Holders) को इंश्योरेंस कवर (PNB Insurance Cover) समेत और भी कई तरह के फायदे दे रहा है। जीरो बैलेंस और जीरो क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खुलवाने पर आपको 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जा रहा है, यानी इस खाते से कई तरह का फायदा है।
खाते धारकों की बनाई गई है 4 कैटेगरी
इसमें 10 हजार से लेकर 25 हजार मासिक सैलरी वालों को 'सिल्वर' कैटेगिरी में रखा गया है, तो वही 25001 रुपये से लेकर 75000 मासिक सैलरी वालों को 'गोल्ड' एवं 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये मासिक सैलरी वालों को 'प्रीमियम' तथा 150001 रुपये से अधिक मासिक सैलरी वालों को 'प्लैटिनम' कैटेगिरी तय की गई है।
अब समझे फायदा
बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। जिसके तहत सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी, तो वही गोल्ड वालों को 150000, रुपये तक ओवरड्राफ्ट एवं प्रीमियम वालों को 225000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट तथा प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।