बिज़नेस

PNB फ्री में दे रहा 2 लाख रूपए, Rupay Card की मदद से निकाल भी सकते है, जानिए?

LIC Bima Jyoti Policy
x

मनी 

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को खास सुविधा देने जा रहा है.

नई दिल्ली. देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को खास सुविधा देने जा रहा है. PNB अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस दे रहा है. बता दे की यह सुविधा सिर्फ जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) के खाताधारकों को ही दे जा रही है.

ऐसे मिलेगा 2 लाख

बता दे की बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को PNB Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जा रही है. बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है. रुपे कार्ड (Rupay Card) की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.

जानें कैसे करें क्लेम?

यह दुर्घटना पॉलिसी केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश को भी करती है. आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा. न्यायालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी कार्डधारक या कानूनी उत्तराधिकारी के खाते में नॉमिनी बन सकता है.

ऐसे खुलवाएं खाता

अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story