PNB Alert! पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट, 1 अक्टूबर से होने वाला है कुछ ऐसा...
PNB
PNB Alert : देश के सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) ने ग्राहकों को कुछ चीज़ो से अवगत कराया है. बता दे की ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हो चुके है. इस बीच खबर आ रही है की इन दोनों बैंक की चेक बुक अगले महीने से बंद हो जाएंगी। ऐसे में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है की जल्दी से चेकबुक को रिप्लेस करवा लें.
मिली जानकारी के मुताबिक PNB ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया की "1 अक्टूबर 2021 से ई-ओबीसी और ई-यूएनआई की अपनी पुरानी चेक बुक बंद हो जाएगी. कृपया ईओबीसी और ईयूबीआई की पुरानी चेक बुक को पीएनबी की नई चेक बुक से रिप्लेस करा लें. यह चेकबुक PNB के अपडेटेड IFSC कोड और MIRC के साथ आएगी.
Take note & apply for your new cheque book through👇
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 8, 2021
➡️ ATM
➡️ Internet Banking
➡️ PNB One
➡️ Branch pic.twitter.com/OEmRM1x6j0
यही नहीं पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) ने कहा है कि नई चेकबुक के लिए एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन से अप्लाई किया जा सकता है.