PNB Agriculture Loan In Hindi 2022: किसानो को एक चुटकी में मिलेगा 200000 रूपए तक का लोन
PNB Agriculture Loan 2022: PNB बैंक अपने कर्मचारियों को तमाम सुविधाएं और तोहफा देता है लेकिन अभी तक ऐसा तोहफा किसी भी बैंक ने नहीं दिया जो इस सरकारी बैंक दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने किसानो को 200000 रुपये तक का लोन देने का ऐलान किया है. किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए सरकार और बैंक की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही है, जिसमें किसानों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है.
बैंक ने किया ट्वीट
Agriculture Loan PNB: बता दे की PNB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि मौसम कोई भी हो, पीएनबी स्वर्णिम- एग्रीकल्चर गोल्ड लोन स्कीम के साथ आप अच्छे से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने घर की नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं.
No matter the season, sustenance is well within reason with PNB Swarnim - Agricultural Gold Loan Scheme. Contact your nearest branch for more info. #GoldLoanScheme #PNBswarnim#AmritMahotsav pic.twitter.com/Aq9AYSWZHq
— Punjab National Bank (@pnbindia) September 7, 2022
इन 5 स्टेप्स में आसानी से लें लोन
-सबसे पहले पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या https://www.pnbindia.in क्लिक करें
-ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और लोन पर क्लिक करें
-इसके बाद एग्रीकल्चर लोन न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करें
-फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरें
-अब इसके बाद फाइनल सब्मिट पर क्लिक करें