बिज़नेस

PNB 2000 Note Exchange New Guidelines 2023: Panjab National Bank ने जारी किया ₹2000 की नोट बदलने के दिशा-निर्देश, फटाफट पढ़ें Details

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
23 May 2023 1:10 PM IST
Updated: 2023-05-23 07:54:45
PNB 2000 Note Exchange New Guidelines 2023: Panjab National Bank ने जारी किया ₹2000 की नोट बदलने के दिशा-निर्देश, फटाफट पढ़ें Details
x
PNB 2000 Note Exchange New Rules 2023: कई समय से मार्केट से धीरे-धीरे गायब हो रही 2000 रूपए की नोट को लेकर RBI ने बड़ा फैसला ले लिया है.

PNB 2000 Note Exchange New Guidances 2023, RBI 2000 Note Notice: कई समय से मार्केट से धीरे-धीरे गायब हो रही 2000 रूपए की नोट को लेकर RBI ने बड़ा फैसला ले लिया है. कुछ दिन पहले ट्वीट कर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जानकारी देते हुए बताया की 2000 रुपये के नोट (RBI 2000 rs Withdrawal) अब चलन से बाहर हो जाएगी. दरअसल RBI ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए देश की 138 करोड़ जनता से कहा की 23 मई से लेकर 30 सितंबर के बीच 2000 रुपये का नोट (2000 Note Ban) बदलने या जमा करने के लिए समय दिया गया है.

2000 rupee note ban news in hindi देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक ने 2000 रूपए की नोट बदलने की प्रोसेस शुरू करते हुए बताया की 2000 रुपये के नोट (RBI 2000 Note News Hindi) को बदलवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई ID प्रूफ नहीं देना है और ना ही कोई फॉर्म भरना है। यहां तक की 2000 रुपये के नोट 20,000 रुपये तक आसानी से एक बार में एक्सचेंज किए जा सकते हैं।

RBI के नियम के (RBI 2000 Rupee Note News) अनुसार SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. PNB ने भी 2000 रुपये के नोट के आदान-प्रदान में किसी भी आधार कार्ड या आधिकारिक सत्यापित दस्तावेज (ओवीडी) की आवश्यकता नहीं है। साथ ही किसी भी फॉर्म को भरने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही किसी भी फॉर्म को भरने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में बैंक की सभी शाखाओं को निर्देश जारी कर दिए गए है।


Next Story