New Year 2022 में PM MODI की सौगात, किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर
PM Kisan Samman Nidhi 10th installment: देश के करोड़ों किसान भाइयो के लिए बड़ी खबर है। नए साल 2022 एक पहले दिन यानी 1 जनवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) किसान भाइयो को सौगात देने जा रहे हैं।
बता दें, एक जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉंफ्रेसिंग के होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे। यह जानकारी प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गयी है।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) एक जनवरी 2022 को 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफऱ करेंगे।जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 351 एफपीओ Farmer Producer Organizations (FPOs) को 14 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी करेंगे। इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ मुखातिब होने के साथ ही राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomer) भी मौजूद रहेंगे।
PM Kisan Samman Nidhi: मिलते हैं 6000 रुपये
केंद्र सरकार इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है।
मोदी सरकार तीन किस्तों के रुप में यह रकम किसान भाइयो के खाते में डायरेक्ट ट्रांफर करती है। इसमें 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि दी जाती है है।
सरकार द्वारा साझा की जानकारी के अनुसार अब तक केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये की राशि किसान सम्मान निधि ट्रांसफर कर चुकी है।