बिज़नेस

PM Kisan Yojana Big Alert 2023: सरकार का बड़ा ऐलान, सिर्फ इन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, फटाफट चेक कर लें अपना नाम...

PM Kisan Yojana Big Alert 2023: सरकार का बड़ा ऐलान, सिर्फ इन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, फटाफट चेक कर लें अपना नाम...
x
PM Kisan Latest News: PM Kisan Yojna का लाभ देश के कई किसान उठा रहे है.

PM Kisan Yojana Latest News, PM Kisan Yojana Big Alert 2023, PM Kisan Latest News: PM Kisan Yojna का लाभ देश के कई किसान उठा रहे है. किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. बताते चले की किसानो के खाते में 13 क‍िस्‍त ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब क‍िसान 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आप अपना नाम चेक कर ले की आपका नाम इस क़िस्त में है या नहीं?

क़िस्त में मिल रहा पैसा

केंद्र सरकार के द्वारा किसानो के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजा जाता है. वही किसान किस्त के अलावा जो रज‍िस्‍टर्ड क‍िसान उन्हें क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड को भी दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 14 वी क़िस्त जल्द ही किसानो के ट्रांसफर कर दी जाएगी.

इस प्रोसेस से करें चेक

- सबसे पहले आप पीएम‍ क‍िसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.

- इसके बाद 'बेनिफिशियरी स्टेटस' वाले ऑप्शन पर क्‍ल‍िक करें.

- यहां योजना से जुड़ा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें.

- इसके बाद आप स्‍क्रीन पर द‍िखाई दे रहे कैप्चा कोड को दर्ज कर दें और सबमिट पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपको सामने स्क्रीन पर स्टेटस नजर आ जाएगा. इस स्‍टेटस से आप यह जान सकते हैं क‍ि पैसा आएगा या नहीं.

- इसके बाद आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सीड‍िंग के आगे क्या मैसेज लिखा नजर आता है, इसे देख‍िए.

- यद‍ि इन तीनों में से क‍िसी एक के भी आगे 'नो' लिखा है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.

- यद‍ि तीनों के आगे 'यस' लिखा है तो आपको किस्त का लाभ मिलेगा.

Next Story