बिज़नेस

PM Kisan Yojana Aadhaar Edit Big Alert 2023: किसानो के लिए बड़ा अलर्ट, 14वीं किस्त पाने के लिए ऑनलाइन अपडेट करें अपनी आधार डिटेल्स, तभी मिलेगी क़िस्त

PM Kisan Yojana Aadhaar Edit Big Alert 2023: किसानो के लिए बड़ा अलर्ट, 14वीं किस्त पाने के लिए ऑनलाइन अपडेट करें अपनी आधार डिटेल्स, तभी मिलेगी क़िस्त
x
PM Kisan Yojana Aadhaar Edit 2023: केंद्र सरकार के द्वारा किसानो के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है.

How to update or change PM Kisan Yojana details, Edit PM Kisan Yojana Aadhaar Details: केंद्र सरकार के द्वारा किसानो के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के द्वारा देश के करोड़ो किसानों और उनके परिवारों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए सरकार हर जरूरी क़दम उठा रही है. जिन्होंने इस योजना में अपना नाम रजिस्टर कराया है उन्हें ही सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ मिल रहा है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13 किस्तें मिल चुकी हैं. वही 14वीं किस्त पाने के पहले आपको आधार डिटेल्स करना बेहद जरूरी है. आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही प्रोसेस बताने जा रहे है.

यदि कोई किसान मित्र पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ उठा रहा है. और अपने खाते में डिटेल अपडेट या चेंज (How to update or change PM Kisan Yojana detail) कराना चाहता है तो आपको सिर्फ आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरुरत पड़ेगी.

ऐसे करे डिटेल्स अपडेट PM Kisan Yojana Aadhaar Edit

-सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं.

-अब राइट साइड में फार्मर कार्नर पर क्लिक करें.

-अब आप आधार डिटेल और कैप्चा भरें.

-अगले पेज पर किसान का डिटेल दिखाई देगा.

-फिर, अकाउंट डिटेल अपडेट/एडिट करने के लिए एडिट करें पर टैप करें.

-अब जरुरत के मुताबिक अपनी डिटेल भरते जाएं.

-डिटेल अपडेट करने के लिए Save पर क्लिक करें.

-पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे मदद लें?

-यही नहीं पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते हैं.

- यही नहीं [email protected] पर भी आप संपर्क कर सकते हैं.

Next Story