PM Kisan Samman Nidhi: नए साल में सरकार किसानों के खाते में देगी इतने रूपये, जल्दी से कर ले ये काम नहीं अटक जाएगी राशि
PM Kisan Samman Nidhi: नए वर्ष यानि कि एक जनवरी 2022 से सरकार किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने जा रही है। यानि कि किसान न्यू ईयर में मालामाल होने वाले है, लेकिन इससे पहले अपने दस्तावेज और खाता अपडेट करा लें अन्यथा सरकार की इस योजना से आप वंचिम हो सकते है।
एक जनवारी को जारी होगी किस्त
जानकारी के तहत 1 जनवरी को पीएम मोदी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात करेंगे और वे किसानों के खाते के लिए 10वीं किस्त जारी करेगे।
किसानों को भेजे गए मैसेज में जो जानकारी दी गई है। उसके तहत पीएम मोदी नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करेंगे. मैसेज में यह भी जानकारी दी गई है कि इसी दिन पीएम मोदी किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे।
आवेदन में हुई गलतियां
इस आवेदन में किसान का नाम अंग्रेजी में होना जरूरी है। अगर हिन्दी में नाम है तो इसे बदलवां ले।
आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है तो किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा।
बैंक के आईएफएससी कोड लिखने में गलती नहीं होना चाहिए।
बैंक अकाउंट नंबर सही लिखा होना चाहिए।
किसान अपना एड्रेस सही से चेक आकर लें क्योंकि गांव के नाम में गलती नहीं होना चाहिए।
इस तरह की गलतियां अगर हुई है तो उनमें सुधार जरूरी है वरना आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. इन त्रुटियों में सुधार के लिए आधार सत्यापन जरूरी है. आधार सत्यापन के लिए किसान केंद्र से संपर्क करें।
ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं गलतियां
1. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा।
2. अब आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा. यहां क्लिक करें.
3. अब आपको आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं.
5. इसके अलावा अगर खाता संख्या गलत हो भर दिए हैं और आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा. वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं।