बिज़नेस

PM Kisan Maan Dhan Pension Scheme: किसानो के अकाउंट में हो रही धनवर्षा, जानिए!

government farmers scheme
x
PM Kisan Maan Dhan Pension Scheme किसानो के लिए वरदान है.

PM kasan maandhan pension scheme: पीएम किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan) किसानो के लिए वरदान है. इस स्‍कीम में किसानो को 2,000 रुपये की तीन किस्‍त यानी 6000 रुपये सीधे किसानों के अकाउंट में भेजा जाता है.

बता दे की इस स्कीम में किसानों के लिए पेंशन की सुविधा भी है. आज हम आपको किसान निधि की कुछ उपयोगिता बताते है. इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इस योजना में 18 साल से 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है. इसके तहत किसान को 3000 रुपये की मिनिमम मासिक पेंशन मिलती है.

गारंटीड पेंशन?

- इस स्‍कीम में रजिस्‍टर्ड किसान को उम्र के हिसाब से मंथली निवेश करना होता है.

- 60 की उम्र के बाद किसान को मिनिमम 3000 रुपये मंथली या 36,000 रुपये सालाना गारंटीड पेंशन मिलेगी.

- इसके लिए अलग-अलग उम्र के हिसाब से 55 रुपये से 200 रुपये तक मंथली निवेश किया जा सकता है.

- पीएम किसान मानधन में फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है.

- खाताधारक की मौत हो जाने पर उसके जीवनसाथी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी.

- यानी अगर किसी किसान को 3000 रुपये की पेंशन मिलती है तो उसकी मृत्यु के बाद, उसके जीवन साथी को 1500 रुपये मिलेगी.

- फैमिली पेंशन में सिर्फ पति/पत्‍नी ही शामिल हैं.

ये है खास बातें

- इसमें 18 से 40 साल तक के किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

- किसान पेंशन के लिए खेती योग्य जमीन होना अनिवार्य.

- यह एक स्‍वैच्छिक एवं अशंदान पर आधारित पेंशन स्‍कीम है.

- इसमें 60 साल की उम्र पूरी होने तक प्रीमियम देना होगा.

- केंद्र सरकार भी किसानों के बराबर ही प्रीमियम जमा करेगी.

- इसका प्रबंधन भारतीय जीवन निगम (LIC) करेगा.

- इसका न्यूनतम प्रीमियम 55 रुपये और अधिकतम 200 रुपये मासिक है.

- इस योजना में उम्र के हिसाब से प्रीमियम अलग-अलग होगा.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story