बिज़नेस

PM Kisan 14th Instalment Big Alert April 2023: 14 करोड़ क‍िसानों के लिए बड़ा ऐलान, तुरंत ध्यान दे

PM Kisan 14th Instalment Big Alert April 2023: 14 करोड़ क‍िसानों के लिए बड़ा ऐलान, तुरंत ध्यान दे
x
PM Kisan 14th Instalment:पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Nidhi) की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए लेटेस्ट खबर है.

PM Kisan 14th Instalment: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Nidhi) की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए लेटेस्ट खबर है. PM Kisan 14th Instalment मई के आख‍िरी सप्‍ताह या जून के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जायेगा. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने देश के क‍िसानों की मदद के ल‍िए नया कदम उठाया है. इस ऐप का लाभ14 करोड़ से ज्यादा क‍िसानों को म‍िलेगा.

केंद्र सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) की तरफ से किसानो को लेकर चिंता जाहिर की गई और बताया गया की इस ऐप का मकसद नकली बीजों की बिक्री पर लगाम लगाना है. इस ऐप का फायदा 14 करोड़ क‍िसानों को म‍िलेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक नकली बीजो की बिक्री में लगाम लगाने के लिए तोमर ने 'साथी' (SATHI App) (Seed Traceability, Authentication and Holistic Inventory) नाम से पोर्टल और मोबाइल ऐप पेश किया. यह बीज की गुणवत्‍ता के बारे में पता लगाने, उसके प्रमाणीकरण और भंडार के लिए एक केंद्रीकृत ऑनलाइन व्यवस्था है. इस एप को बीज उत्पादन, गुणवत्ता बीज पहचान और बीज प्रमाणीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार क‍िया गया है.

मंत्री ने कहा कि 'साथी' पोर्टल का पहला चरण अभी शुरू किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को यह सुन‍िश्‍च‍ित करने का निर्देश दिया कि दूसरे चरण में ज्यादा समय न लगे.

Next Story