PM Balika Anudan Yojana 2022: अब बेटियां नहीं बनेगी बोझ, शादी का खर्च उठाएगी केन्द्र सरकार, दिये जाएंगे इतने रूपये
PM Balika Anudan Yojana 2022
मां-बाप पर अब बेटियां बोझ नहीं होंगी। क्योंकि भारत सरकार इसका खर्च उठाने जा रही है। पहले ही देश के कई प्रदेशों में बेटियो के पैदा होने तथा उनके शिक्षा पर प्रदेश सरकार (state government) सहायता कर रही हैं। वही शादी में प्रदेश सरकार के साथ ही केन्द्र सरकार (central government) भी सहयोग करने जा रही हैं। केन्द्र सरकार ने इसके लिए एक योजना शुरू की है। जिसका नाम है प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना (Prime Minister Girl Child Marriage Grant Scheme) । इस योजना के मध्यम से सरकार शादी के समय 50 हजार रूपये देगी. (Daughters will no longer be a burden on the parents. Because the Government of India is going to bear its expenses. Already, in many states of the country, the state government is helping on the birth of daughters and their education. Along with the state government, the central government is also going to cooperate in the same marriage. The central government has started a scheme for this. Whose name is Prime Minister Girl Child Marriage Grant Scheme. Through this scheme, the government will give 50 thousand rupees at the time of marriage.)
क्या है योजना (what is the plan)
प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना (Balika Anudaan Yojna) केन्द्र सरकार (central government) की योजना है। जिसमे शादी के योग्य होने पर गरीब बालिकाओ को 50 हजार रूपये दिये जाते हैं. (Pradhan Mantri Balika Shaadi Anudan Yojana is a central government scheme. In which 50 thousand rupees are given to poor girls if they are eligible for marriage.)
किसे मिलेगा लाभ (who will benefit)
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के परिवार का नाम गरीबी रेखा सूची (poverty line list) में होना अनिवार्य है। फिर चाहे वह एस, एसटी, ओबीसी तथा सामान्य वर्ग की गरीब कन्या हो उसे भी योजना का लाभ मिलेगा. (To take advantage of this scheme, it is mandatory to have the name of the girl's family in the poverty line list. Even if she is a poor girl of S, ST, OBC and general category, she will also get the benefit of the scheme.)
- वहीं बताया गया है कि आवेदन करने वाले की सालाना आय 15 हजार से ज्यादा नही होनी चाहिए (At the same time, it has been told that the annual income of the applicant should not exceed 15 thousand.)
- विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। तभी योजना का लाभ मिलेगा. (The minimum age of marriage should be 18 years. Only then will you get the benefit of the scheme)
- इस योजना का लाभ विधवा के विवाह के समय भी दिया जायेगा. (The benefit of this scheme will also be given at the time of marriage of the widow.)
- एक परिवार की मात्र दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. (Only two daughters of a family are given the benefit of this scheme.)
आवेदन के लिए आवश्यक (required for application)
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि आवेदक का स्वयं का बैंक खाता हो. जो आधार कार्ड से लिंक हो. (To take advantage of this scheme, it is necessary that the applicant has his own bank account. Which is linked with Aadhar card.)
- आवेदक का नाम गरीबी रेखा सूची में होना अनिवार्य है. इसमें सभी वर्ग के परिवारो को शामिल किया गया है. (It is mandatory for the name of the applicant to be in the poverty line list. All classes of families have been included in this.)
- आवेदक की वार्षिक आय 15 हजार रूपये से कम होनी चाहिए. (Applicant's annual income should be less than 15 thousand rupees)
आवेदन के लिए दस्तावेज (documents for application)
प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना (Prime Minister Girl Child Marriage Grant Scheme) का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले को आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, बेटी की आयु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक की फोटोकापी आईएफएससी कोड सहित तथा पासपोर्ट साइज की फोटो जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होती है। (To take advantage of Pradhan Mantri Balika Shaadi Anudan Yojana, the applicant needs documents like Aadhar card, caste certificate, daughter's age certificate, ration card, income certificate, photocopy of bank passbook with IFSC code and passport size photo.)