बिज़नेस

PhonePe Se Loan EMI Ka Payment Kaise Kare 2023: PhonePe से भी Loan EMI का कर सकते हैं पेमेंट, ग्राहक तुरंत ध्यान दे

PhonePe Se Loan EMI Ka Payment Kaise Kare 2023:  PhonePe से भी Loan EMI का कर सकते हैं पेमेंट, ग्राहक तुरंत ध्यान दे
x
How to pay your Loan EMI using Phone: इन दिनों देश में तेजी से लोग पेटीएम, गूगल पे और फोनपे का इस्तेमाल कर रहे है.

PhonePe Se Loan EMI Ka Payment Kaise Kare 2023, How to pay your Loan EMI using Phone: इन दिनों देश में तेजी से लोग पेटीएम, गूगल पे और फोनपे का इस्तेमाल कर रहे है. डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए इससे अच्छा तरीका कोई नहीं है. फ़ोन पे से भी आप आसानी से लोन EMI कर सकते है.

मनी ट्रांसफर से लेकर रिचार्ज, बिजली और अन्य जरूरी बिलों का भुगतान, बीमा खरीदने और म्यूचुअल फंड में निवेश तक कर सकते हैं। अगर आप एक फोनपे यूजर हैं तो लोन और EMI का भुगतान कर सकते है.

फोनपे के माध्यम से आप आसनी से लोन और EMI भर सकते है. आपको बैंक में लंबी लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है.

ऐसे करे पैमेंट

-सबसे पहले अपने फोनपे ऐप को खोलें।

-होम पेज पर बने रिचार्ज एंड पे बिल पर जाएं।

-अब यहां पर आपको फाइनेंशियल सर्विस एंड टैक्स में लोन रीपेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।

-अब आपको उस बैंक को चुनना होगा जिससे आपने लोन या फिर ईएमआई कराई होगी।

-अपना लोन बिलर चुनने के बाद अपको लोन अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें।

-यह यहां पेमेंट करने के लिए पेमेंट मोड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर पाएंगे।

Next Story