PhonePe IPO Launch Date: फोनपे आईपीओ आने वाला है! सिंगापुर से भारत शिफ्ट हुआ पूरा कारोबार
PhonePe IPO Issue Date: भारत की बड़ी ऑनलाइन पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी फोनपे (PhonePe) का आईपीओ लॉन्च होने वाला है. PhonePe IPO के लिए कंपनी ने पहला पड़ाव पार कर लिया है. 3 अक्टूबर को कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि PhonePe अपने डोमिसाइल को भारत में शिफ्ट कर रहा है. अब PhonePe Group का पूरा कारोबार और अन्य सहायक कंपनियां PhonePe Pvt Ltd. India के अधीन होगीं।
PhonePe IPO News In Hindi: जानकारी के लिए बता दें कि PhonePe कंपनी असल में सिंगापुर देश की कंपनी है. जिसका कारोबार पूरी दुनिया में सबसे अच्छा भारत में चल रहा है. ऐसे में ज़्यादा इन्वेस्टमेंट पाकर अपने बिज़नेस को और आगे बढ़ाने के लिए PhonePe ने पूरे सेटअप को भारत शिफ्ट करने का फैसला किया है. Indian Share Market में IPO लाने के लिए विदेशी कंपनियों को सबसे पहले अपना कारोबार भारत में सेटअप करना पड़ता है.
PhonePe का IPO
PhonePe IPO Update: बता दें कि PhonePe पर Flipkart और Wallmart का मालिकाना हक़ है. सिंगापूर से भारत डोमिसाइल शिफ्ट करने के लिए तीन चरणों में प्रोसेस पूरी करनी है. पिछले हफ्ते ही कंपनी ने PhonePe Singapore को PhonePe Pvt Ltd. India को सौंप दिया है. जिसमे UPI सहित इंश्योरेंस, ब्रोकिंग और Wealth Broking सर्विसेज शामिल हैं.
दूसरे चरण में कंपनी बोर्ड ने नया ESOP मतलब एम्प्लॉयी स्टॉक ऑनरशिप प्लान को तैयार करने और तीन हज़ार से ज़्यादा फोन के ग्रुप एम्प्लॉईज के मौजूदा ESOP को शिफ्ट करने की मंजूरी भी दे दी है
तीसरे चरण का भी काम पूरा हो गया है जिसमे कंपनी ने ओवरसीज डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट रूल्स के तहत PhonePe की सब्सिडरी कंपनी OSLabs Pvt Ltd को भी भारत शिफ्ट कर दिया है
फोनपे आईपीओ कब आएगा
When PhonePe IPO Will Launch: कंपनी का कहना है कि एक बार PhonePe रेवेन्यू जनरेट करने लगे तो तुरंत इसका IPO लॉन्च कर दिया जाए. उम्मीद है कि अगले साल तक कंपनी मुनाफा कमाने लगेगी। बता दें की भारत में 47% UPI ट्रांजेक्शन PhonePe से होते हैं. कंपनी के CEO ने कहा था की हम PhonePe IPO लेकर एक्सपेरिमेंट नहीं कर रहे बल्कि अपनी कंपनी की वित्तय स्थिति मजबूत करना चाहते हैं.