बिज़नेस

Petrol Pump Kaise Khole 2023: नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए कहां और कैसे करें अप्लाई, ऐसे मिलेगा License, यहां जानिए A To Z ...पूरी Details

Petrol Pump Kaise Khole 2023: नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए कहां और कैसे करें अप्लाई, ऐसे मिलेगा License, यहां जानिए A To Z ...पूरी Details
x
Petrol Pump Kaise Kholte Hai: आप पेट्रोल पंप का बिजनेस स्टार्ट (Petrol Pump Business Start) कर सकते है. ये बिजनेस आपके लिए 100% फायदेमंद साबित होगा.

Petrol Pump Kaise Khole 2023, Petrol Pump Kaise Kholte Hai, Petrol Pump License, Petrol Pump Online Apply: जैसा की आप लोग जानते है की इन दिनों पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है. कभी-कभी तो लगता है की आदमी अपनी कमाई का आधा हिस्सा इस पेट्रोल में दे दे रहा है. अगर आपके मन में भी खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार हो रहा है तो आज हम आपको बताते है की आप पेट्रोल पंप का बिजनेस स्टार्ट (Petrol Pump Business Start) कर सकते है. ये बिजनेस आपके लिए 100% फायदेमंद साबित होगा.

अगर आप पेट्रोल पंप का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है तो आपके मन में विचार आता है की आखिरकार पेट्रोल पम्प कैसे खोले? पेट्रोल पम्प का लाइसेंस कैसे मिलेगा? ये सभी सवाल हमें परेशान करते है. लेकिन आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको हर चीज़ डिटेल्स में बताएंगे.

पेट्रोल पंप का कारोबार (Petrol Pump Business) इन दिनों अच्छा बिजनेस है. इससे आप फायदे में रहेंगे. और घर बैठे मोटी कमाई कर सकेंगे. पेट्रोल पंप खोलने के लिए कई प्रक्रिया है जो आसान नहीं है. चलिए जानते है पूरी प्रोसेस?


Petrol Pump Khole Ka License Kaise Milega, Petrol Pump License

आपको बता दे की पेट्रोल पम्प खोलने के लिए भारत पेट्रोलियम, हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, शैल और एस्‍सार ऑयल जैसी कंपनियां लाइसेंस देती हैं.

विज्ञापन के आधार पर मिलते है पेट्रोल पम्प खोलने की इज़ाज़त
How to open Petrol Pump

बताते चले की तेल कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया और समाचार पत्रों में पेट्रोल पम्प खोलने के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है. योग्य उम्मीदवार उसी के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयन उसमें सूचीबद्ध प्रक्रिया के अनुसार होता है. विज्ञापन में तेल कंपनियां बताती हैं कि उन्हें कौन सी जगह पर पेट्रोल पंप खोलना है.

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए उम्र How to apply for Petrol Pump

पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस उसी के नाम पर होगा, जिसकी उम्र 21 से 60 वर्ष होगी. साथ ही आपकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना चाहिए.

इन शर्तो को करना होगा पूरा

-1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी.

-शहरी क्षेत्र में 800 वर्ग मीटर की जगह में फ्यूल स्टेशन खुल सकता है.

-पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 15 लाख से लेकर 30 लाख तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी.

-इसमें पांच फीसदी रकम कंपनी आपको वापस कर देगी.

-अगर आप जमीन किराए पर लेते हैं तो आपको जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा.

- अगर जमीन लीज पर ली है. तो आपके पास उसका एग्रीमेंट होना जरूरी है. पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं.कृषि भूमि पर पेट्रोल पंप नहीं खुल सकता है. अगर आपकी जमीन कृषि की है, तो उसे गैर कृषि भूमि करवाना होगा.

Next Story