बिज़नेस

Pet News Update: घर में है अगर पालतू जानवर तो जल्दी से पढ़ ले ये खबर, नहीं तो होगा सिर्फ पछतावा

Pet News Update: घर में है अगर पालतू जानवर तो जल्दी से पढ़ ले ये खबर, नहीं तो होगा सिर्फ पछतावा
x
Pet Insurance in India: अगर आप भी जानवर पालने के शौक़ीन है तो इनका इंश्योरेंस जरूर करा ले.

Pet Insurance in India: सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग घर में पालतू जानवरों को पालना पसंद करते है. हमारे घरो में जानवरों को लेकर बढ़ी का होना शुभ माना जाता है. वही कई लोगो को तो बहुत से जानवर पालने का शौक होता है. ये जानवर हमारे घर की रक्षा तो करते ही है. साथ ही हमारे यहाँ आने वाले नकात्मक शक्ति को ये अपने ऊपर ले लेते है. यदि आप भी अपने घर में जानवरो को पालते है तो इस खबर को आप जरूर पढ़े. क्योकि ये खबर आपने लिए बेहद जरूरी है. .

बीमा बेहद जरूरी

जैसे हम अपने घरो के सदस्यों का बीमा कराते है. वैसे ही हमें अपने जानवरो ला भी इंशोरेंस करना चाहिए. यदि आपके घर में गाय, भैंस, बकरियों, कुत्ते है तो इनका बीमा आप जरूर करा ले. पालतू जानवरों पर सालाना कम से कम 70-80 हजार का खर्च आ रहा है, ऐसे में लोग अपने जानवरों का बीमा करना उचित समझ रहे हैं.

ये है लाभ

बता दे की अब लोग पालतू जानवरों को अपने घर का एक सदस्य मानते है और उनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते है. यदि आपके इन जानवरो को कभी कोई बीमारी होती है या उनका एक्सिडेंट होता है,तो पेट इंश्योरेंस के अनेक फायदे है. चलिए जानते है इन फायदों के बारे में...

-बेहतर हेल्थकेयर (Pet Healthcare): पेट इंश्योरेंस में कई तरह की ट्रीटमेंट- डेंटल, पैरासाइट जनित, कैटरैक्ट, फ्रैक्चर, प्रेग्नेंसी, आदि कवर होते हैं.

-पैसे की बचत (Medical Expense): अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि किसी कुत्ते ने सड़क किनारे पड़े प्लास्टिक बॉटल को निगल लिया या एक्सिडेंट में जख्मी हो गया. ऐसी परिस्थिति में आपको अपने पालतू जानवर के इलाज के लिए पैसे जुटाने या सेविंग्स तोड़ने की नौबत नहीं आएगी.

-अतिरिक्त कवरेज (Insurance Riders): कई कंपनियों की पॉलिसी में केवल इलाज या एक्सिटडेंट ही नहीं बल्कि उनके चोरी होने या गुम हो जाने यहां तक कि उनके विदेशी ट्रिप को भी कवर करती हैं. अगर आपके पालतू जानवर ने किसी अन्य को नुकसान पहुंचाया तो उस परिस्थिति में होने वाले खर्चों को भी पेट इंश्योरेंस भी शामिल किया जाता है.

Next Story