PAN Card: अब फ्री में बन जाएगा पैन कार्ड, डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं, फॉलो करें ये स्टेप्स
New PAN Card: सरकारी काम हो या प्राइवेट काम सभी में पैन कार्ड (PAN Card) की जरूरत जरूर पड़ती है. एक बार पैन कार्ड बनने के बाद अगर वो खो जाता है तो हमें उसे वापस पाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में पैन कार्ड को अब आधार से लिंक कर दिया गया है. ऐसे में उसकी जरूरत और तेजी से बढ़ गई है.
पैन अप्लाई करने का ये है स्टेप्स
- नए इनकम टैक्स पोर्टल पर विजिट करें और यहां इंस्टैंट पैन पर जाएं.
- यह फैसिलिटी लगभग रियल टाइम के आधार पर ई-पैन प्रदान करती है और यह पीडीएफ फॉर्मेट में आता है.
- इसके बाद ई-पैन पर क्लिक करें.
-इस सुविधा के जरिए यूजर को लगभग रियल टाइम के आधार पीडीएफ फॉर्मेट में ई-पैन मिल सकता है.
-अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और उस बॉक्स को चेक करें जिसमें कहा गया है कि मैं इसकी पुष्टि करता हूं और आयकर विभाग निम्नलिखित प्वाइंट्स के लिए आपकी सहमति मांगेगा.
- मुझे कभी भी पैन अलॉट नहीं किया गया.
- मेरा एक्टिव मोबाइल नंबर आधार से लिंक है.
- मेरे जन्म का पूरा डीटेल आधार पर अवेलबल है.
- परमानेंट अकाउंट नंबर के आवेदन की तिथि के अनुसार मैं नाबालिग नहीं हूं.
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
- इसके बाद 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा. अब आपके नए बनाए गए पैन कार्ड की एक कॉपी आपके आधार कार्ड से जुड़ी ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.
-इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में कुछ दिन लग सकते है. वहीं कोई भी नए आयकर पोर्टल में एक्नॉलेजमेंट नंबर का इस्तेमाल करके पैन की स्टेट्स जांच कर सकता है.