बिज़नेस

PAN Card Corrections Online: अपनी शादी के बाद खुद चेंज करें पैन कार्ड में अपना सरनेम और एड्रेस, ये है प्रोसेस!

Pan Card Correction 2022
x
PAN Card को आप घर बैठे अपडेट कर सकते है.

PAN Card Corrections Online: पैन कार्ड (Pan Card) हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है. वित्तीय लेनदेन हो या कोई बड़े काम हर चीज़ में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. बिन पैन कार्ड के बिना आप न अकाउंट खोल सकते है और न ही डीमैट अकाउंट सहित कई बड़े काम कर सकते है. पैन कार्ड आधार कार्ड में भी लिंक होता है. ऐसे में पैन कार्ड को अपडेट कराते रहना चाहिए.

शादी के बाद लड़कियों को अपना अड्रेस और सरनेम बदलवाना पड़ता है. ऐसे में पैन कार्ड में अगर आपको सरनेम और अड्रेस बदलवाना है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. घर बैठे आप आसनी से खुद पैन कार्ड में संशोधन कर सकते है. चलिए आपको हम बताते है की कैसे आसानी से आप ये प्रोसेस कर सकते है.

ये है प्रोसेस

-पैन कार्ड में संशोधन के लिए सबसे पहले आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा.

-इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.

-इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट कर दें.

-अब आपके नाम के आगे एक बॉक्स बनकर आएगा. यहां अपना पैन नंबर डालें.

-इसके बाद दी गई जानकारी को वेरीफाई करने के लिए validate ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.

-सबमिट होने के बाद आपको अपना पता दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन नेटबांकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना होगा.

-भारत में अपने पते के लिए 110 रुपये और देश से बारह पते के लिए 1020 रुपये का पेमेंट करना होगा.

-पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद पैन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.

-इस फॉर्म को भरने के बाद दो फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें.

-इस फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट सलंग्न कर लें.

-अब इस फॉर्म को इनकम टैक्स पैन सर्विसेज UNIT के लिए National Securities Depository Limited को भेज दें.

Next Story