बिज़नेस

पाकिस्तान के पास सिर्फ 21 दिन के लिए पैसा बचा! इसके बाद क्या होगा?

पाकिस्तान के पास सिर्फ 21 दिन के लिए पैसा बचा! इसके बाद क्या होगा?
x
Pakistan has money left for only 21 days: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पहले ही कह दिया है कि पाकिस्तान दिवालिया हो गया है और अब IMF भी उसे नहीं बचा सकता

Pakistan has money left for only 21 days: पाकिस्तान दिवालिया हो गया है. पाक रक्षा मंत्री ने खुद यह बात कही है. उन्होंने कहा है कि मुल्क को अब IMF भी नहीं बचा सकता है. पता चला है कि पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली हो गया है. पाक के पास अब देश चलाने के लिए सिर्फ 21 दिन का पैसा बचा है. यानी 22वें दिन के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ठप्प पड़ जाएगी और इसके बाद पाकिस्तान के सामने इतिहास का सबसे बड़ा खतरा मंडराने लगेगा

पाकिस्तान के फॉरेन रिजर्व यानी विदेशी मुद्रा भंडार में सिर्फ 25 हज़ार करोड़ रुपए बचे हैं. जिनसे सिर्फ तीन हफ्ते तक ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था टिक सकती है. पाकिस्तान की GDP के 80% के बारबार कर्ज है और इस कर्ज को चुकाने के लिए पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं बचा है.

अब पाकिस्तान क्या करेगा

पाकिस्तान को पैसे जुटाने के लिए अब अपनी संपत्ति बेचनी पड़गी। पाकिस्तान अमेरिका के वाशिंगटन में मौजूद अपने दूतावास की संपत्ति बेचने के लिए मजबूर हो गया है. इसके अलावा पाकिस्तान में जल्द से जल्द मैरिज गार्डन, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट और बाजार बंद कर दिए जाएंगे ताकि ऊर्जा सहित पेट्रोल-डीजल की खपत कम की जा सके

पाकिस्तान पर कितना कर्ज है?

पाकिस्तान की सामान्य सरकारी कर्ज इसकी GDP का 78-80% हो गया है. पांच साल पहले तक यह कर्ज 60% था. पाकिस्तान पर 10 लाख करोड़ रुपए का विदेशी कर्ज है.

  • मल्टीलेट्रल कर्ज 3 लाख करोड़
  • बायलैटरल कर्ज 1.5 लाख करोड़
  • प्रोडक्ट सेक्टर से 91 हज़ार करोड़ का कर्ज
  • IMF से 57 हज़ार करोड़ का कर्ज
  • पेरिस क्लब से 66 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज

पाकिस्तान में महंगाई कितनी बढ़ गई

पाकिस्तान में कितनी महंगाई है इसका अंदाजा रोज इस्तेमाल में आने वाली चीज़ों के दामों से पता चल जाता है.

  • पाकिस्तान में दूध की कीमत 150 रुपए प्रति लीटर है
  • पाकिस्तान में अंडे की कीमत 285 रुपए दर्जन है
  • पाकिस्तान में प्याज की कीमत 231 रुपए KG है
  • पाकिस्तान में आटे की कीमत 1736 रुपए प्रति 20 किलो है
  • पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 260 रुपए लीटर है
  • एक डॉलर बराबर 260 पाकिस्तानी रुपए है



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story