Owner Of Ganga Vilas Cruise Ship: दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज़ शिप 'गंगा विलास' का मालिक कौन है?
Owner Of Ganga Vilas Cruise Ship: दुनिया की सबसे बड़ी रिवर क्रूज़ शिप गंगा विलास 13 जनवरी को अपने 51 दिन के रोमांचक सफर के लिए निकल पड़ी है. पीएम मोदी ने काशी की गंगा नदी से असम के डिब्रूगढ़ तक जाने वाली इस क्रूज़ शिप को 13 जनवरी के दिन हरी झंडी दिखाई थी. 39 पैसेंजर्स 51 दिन में 21 नदियों के चैनल से होते हुए 4 दर्जन से अधिक टूरिस्ट प्लेस का आनंद उठाने के लिए निकल पड़े हैं.
इस सफर में एक यात्री ने 25 लाख रुपए की कीमत अदा की है. यह लग्जरी क्रूज़ किसी तैरते हुए 5 स्टार होटल की तरह है. और लोग इस रोमांचक सफर में जाने के लिए इतने बेताब है कि अगले एक साल तक के लिए गंगा विलास की हर ट्रिप की सभी टिकट बुक हो चुकि हैं. अगर आप गंगा विलास में वाराणसी से नदियों के रास्ते होते हुए असम Via बांग्लादेश का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो अप्रैल 2024 में इसकी बुकिंग दोबारा शुरू होगी।
जरा सोचिये 39 सैलानी, एक टिकट की कीमत 25 लाख और साल में 6 से ज़्यादा ट्रिप! इस क्रूज़ का मालिक कितना धनि होगा?
गंगा विलास क्रूज़ शिप का मालिक कौन है
Who is the owner of Ganga Vilas Cruise: दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज़ शिप गंगा विलास के ऑनर हैं राज सिंह, जो अपनी कंपनी Antara Luxury River Cruises के CEO और फाउंडर हैं. यह कंपनी क्रूज़ शिप बनाती है. राज सिंह इस बिज़नेस में 15 साल से हैं. और उनकी कंपनी ने अबतक ऐसी 9 क्रूज़ शिप बनाई हैं. राज सिंह एक कन्सर्वेशनिस्ट और वाइल्ड लाइफ लेखक भी हैं. और यही उनकी ख्याति भी है. राज सिंह बताते हैं कि गंगा विलास बनाने में 65 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं