बिज़नेस

Organic Farming: लाख रूपये की नौकरी छोड़कर शुरू की यह खेती, साल भर में कमा रहे 1 करोड़ रूपये, जानिए!

Organic Farming: लाख रूपये की नौकरी छोड़कर शुरू की यह खेती, साल भर में कमा रहे 1 करोड़ रूपये, जानिए!
x
ऑर्गैनिक खेती (Organic Farming) कर महीने में लाखो रूपए की कमाई हो रही है.

छोटे स्तर पर शुरूआत कर आज खेती से 1 करोड़ रुपये कमाने वाले किसान मुकेश कुमार पाण्डेय की कहानी आज के युवा किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है। कभी 1 लाख रूपये महीने की नौकरी करने वाले मुकेश इस समय अर्गेनिक खेती कर रहे है। साथ ही काफी मात्रा में जैविक खाद तैयार करते हैं। आज हालत यह है कि मुकेश की एफपीओ उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जैविक खाद तैयार करने वाली फर्म बन चुकी है। उनकी इस फर्म का सालाना टर्न ओवर 1 करोड़ रूपये से ज्यादा है। वहीं 50 से ज्यादा जैविक खाद बनाने वाली संस्थाएं मुकेश के एफपीओ से जुडी चुकी हैं।

ऐसे आया मोड़

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के सीखड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार पाण्डेय कभी दिल्ली में रूलर डवलपमेंट शिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे। वहां उनकी सैलरी करीब 1 लाख रूपये थी। पिता की कैंसर से मौत के बाद घर की जवाबदारी मुकेश को गांव खीच ले आई।

शुरू की आर्गेनिक खेती

बताया जाता है कि गांव आने के बाद मुकेश ने कुछ नया करना चाह रहे थे। उन्हे पता था कि कैंसर जैसे रोग रासायनिक खाद से हो रही खेती की वजह से काफी फैल रहा है। ऐसे में वह आर्गेनिक खेती करने का मन बनया और उसकी तैयारी में लग गये।

एफपीओ का किया गठन

मुकेश गांव के कई किसानो को जोड़कर नाबार्ड के सहयोग से नवचेतना के नाम से एफपीओ का गठन किया। जैविक खेती के लिए किसानो को जोड़ना शुरू किया। पहले तो काफी परेशानी का सामाना करना पड़ा। शुरूआत में किसानों को विश्वास नही हुआ लेकिन जब मुकेश को काम में लगे देखा ते कई किसान उनसे जुडे़े। आज करीब 1500 किसान उनके साथ काम कर रहे है।

बनाते हैं केचुआ खाद

मुकेश गांव तथा आसपास डेयरी चलाने वाले किसानों के यहां से 1000 रूपये ट्राली गोबर खरीद रहे हैं और उसे अपने खेत में बने टेंक में डालकर केचुआ खाद तैयार कर किसानो को उपलब्ध करवाते हैं। केवल 3 वर्ष के अथक प्रयास का परिणाम है कि 50 जैविक खाद बनाने वली संस्थाएं उनकी एफपीओ से जुड़कर खाद बना रही हैं, और अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हैं।

Next Story