बिज़नेस

सिर्फ कराए एक प्लान फ़ोन, नेट, DTH और ब्रॉडबैंड सब फ्री, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
सिर्फ कराए एक प्लान फ़ोन, नेट, DTH और ब्रॉडबैंड सब फ्री, पढ़िए पूरी खबर
x
सिर्फ कराए एक प्लान फ़ोन, नेट, DTH और ब्रॉडबैंड सब फ्री, पढ़िए पूरी खबर नई दिल्ली: आपने कभी सोचा है एक प्लान में इतनी साड़ी चीज़े कैसे मिल स

सिर्फ कराए एक प्लान फ़ोन, नेट, DTH और ब्रॉडबैंड सब फ्री, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली: आपने कभी सोचा है एक प्लान में इतनी साड़ी चीज़े कैसे मिल सकती है तो आपको बता दे कि ये बिलकुल सच है. जहां आपको एक ही साथ पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन, DTH कनेक्शन, ब्रॉडबैंड + लैंडलाइन कनेक्शन की सुविधा मिल जाती है। यहां हम आपको ऐसे ही चार प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 899 रुपये से शुरू होती है।

COVID के कारण चलते ख़राब समय में भी इस बैंक को 19.5 प्रतिशत का हुआ लाभ

देश की मानी-जानी कंपनी एयरटेल ने एक बेहतरीन ऑफर जनता के बीच पेश किया है। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की एक सर्विस (One Airtel) ऐसी है. जिसमे सभी चीज़ो का मजा एक साथ मिलेगा।

ATM, DEBIT CARD या चेक हो, आपके मेहनत के पैसे किस तरह बैंक वसूलते है और आपको पता तक नहीं चलता, पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग

वन एयरटेल 899 प्लान यह सबसे सस्ता वन एयरटेल प्लान है। इसमें आपको दो सर्विस की सुविधाएं (2 लोगों के लिए मोबाइल कनेक्शन और DTH सर्विस) मिल जाती है। पोस्टपेड सर्विस में दोनों यूजर्स को अलग-अलग 75 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है। वहीं, डीटीएच सर्विस में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT ऐप्स के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है।
वन एयरटेल 1,349 प्लान इस प्लान में भी दो सर्विस (पोस्टपेड कनेक्शन और DTH सर्विस) मिलती है। पोस्टपेड सर्विस में दोनों यूजर्स को 150-150 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है। वहीं, डीटीएच सर्विस में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT कॉन्टेंट के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है।

ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी सुविधा, अब ATM से निपटा सकते है बैंक के ये बड़े काम, पढ़िए नहीं तो होगी देर

वन एयरटेल 1,499 प्लान 1499 वाले प्लान में ग्राहकों को मोबाइल पोस्टपेड सर्विस और Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन मिल जाता है। इसमें डीटीएच की सुविधा नहीं है। पोस्टपेड कनेक्शन (अधिकतम 2 लोग) के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 75GB मंथली डेटा मिलता है। वहीं, Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन में 200Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 300 जीबी डेटा मिलता है।

अमीरो के लिए बना है रिलायंस JIO, गरीबो के ये 2 खास पैक बंद किये…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story