Online Driving License Kaise Banate Hai ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का ये है तरीका, 5 मिनट में जाने DL बनाने का Step By Step Process
How To Apply For Driving License Online, Online Driving Licence Application: यदि आप गाडी चलाते है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है. लाइसेंस न होने पर आपके ऊपर चालान हो सकता है. Driving Licence बनवाने के पहले आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) बनवाना होगा. Learning Driving License बनवाने का ऑनलाइन प्रोसेस भी है और ऑफलाइन प्रोसेस भी. आज इस लेख में हम आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं.
Types of Driving License
-ड्राइविंग लाइसेंस फॉर मोटरसाइकिल विदआउट गियर (Driving License for Motorcycle Without Gear)
-ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू फॉर लाइट मोटर व्हीकल (Driving License Issued for Light Motor Vehicles)
-ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू फॉर ट्रासपोर्ट व्हीकल (Driving License Issued for Transport Vehicles)
Learning Driving License Online Process, Learning Driving License Offline Process
-सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं.
-ऑनलाइन सर्विस में जाकर Driving Licence Related Services पर क्लिक करें और फिर, अपना राज्य चुनें.
-यहां लर्नर्स लाइसेंस आवेदन का ऑप्शन चुनें.
-दिशानिर्देश सही से पढ़ें और उनके अनुसार अपनी निजी जानकारी भरें.
-यहां आपसे मोबाइल नंबर और आधार नंबर भी मांगा जाएगा.
-लर्नर्स लाइसेंस के लिए आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
-टेस्ट के लिए तारीख चुनें और पेमेंट करें.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज (Driving License Document)
-एजुकेशनल सर्टिफिकेट
-बर्थ सर्टिफिकेट
-पासपोर्ट की सत्यापित कॉपी
-केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारियों के लिए संस्थान द्वारा जारी सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ के लिए: (कोई एक)
-वोटर आईडी
-राशन कार्ड
-LIC पॉलिसी बोंड
-वैलिड पासपोर्ट
-केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी नियोक्ता प्रमाण पत्र
अन्य दस्तावेज: (कोई एक)
-ऐप्लिकेशन फॉर्म 4
-अगर कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है तो फॉर्म 5 की भी जरूरत होगी।
-असली लर्नर लाइसेंस
-तीन पासपोर्ट साइज फोटो