Online Challan Check In Hindi 2023: चुपके से कट रहे कार-बाइक के चालान? कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार, फटाफट इस Online Website से चेक करे
Online Challan Check In Hindi 2023, Challan Kata Hai Ya Nahi Online aise check kare, Online Challan Kaise Check Kare, Online E-Challan: वाहन चलाते समय कई बार ऐसा होता है की हमारे पास सभी डॉक्यूमेंट्स मौजूद होने के बाद भी हमारा चालान कट जाता है. और हमें इस बात का पता भी नहीं चलता. हमारे चालान कटने की बात जब सामने आती है जब हमारे घर में चालान की रशीद पहुंच जाती है. अक्सर देखा जाता है की कुछ लोग जानबूझकर नियमो का उल्लंघन करते हैं. और अपनी गाडी का चालान कटा बैठते है. खैर बहुत बार ऐसा होता है की हमें पता भी नहीं चलता की हमारा चालान कट गया है और हम अपनी मस्ती में चूर रहते है. आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है की अगर आप भी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे है तो फटाफट पता कर ले की आपकी गाड़ी का तो चालान नहीं कटा है?
e-challan check online घर बैठे आप आसानी से अपने फ़ोन की मदद से चेक कर सकते है की आपका चलाना कटा है या नहीं? आज हम आपको कुछ आसान प्रोसेस बताने जा रहे है जिसे आप आसानी से फॉलो करके पता कर सकते है.
How to Check Vehicle Challan In Hindi, Online Aise Check Kare Apna Vehicle Challan, how to check online challan
स्टेप 1: यह जांचने के लिए कि क्या आपके वाहन का कोई चालान कटा है या नहीं, आपको आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: पोर्टल पर, "Get Challan Status" ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे: चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस.
स्टेप 3: "वाहन नंबर" विकल्प चुनें और अपना वाहन नंबर दर्ज करें. इसके अलावा चेसिस या इंजन नंबर के अंतिम 5 डिजिट दर्ज अक्षर इनपुट करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और "Get Details" बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप देखेंगे कि आपके वाहन पर कोई जुर्माना है या नहीं और जुर्माने की राशि, यदि कोई है तो.