बिज़नेस

खरगोश पालन व्यवसाय करना कोई इनसे सीखे, 200 रुपए का इन्वेस्टमेंट कर हज़ारों में कमा रहे

खरगोश पालन व्यवसाय करना कोई इनसे सीखे, 200 रुपए का इन्वेस्टमेंट कर हज़ारों में कमा रहे
x
खरगोश पालने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? इस सवाल का जवाब आपको सीताराम की कहानी से मालूम हो जाएगा

खरगोश पालने का बिज़नेस: खरगोश बड़ा प्यारा जानवर होता है, इस पालतू जानवर को बहुत से शौकीन लोग अपने घरों में पालते हैं और बच्चों की तरह प्यार करते हैं. खरगोश पालने का ऐसा ही शौख बिहार के कटिहार के हसनगंज में रहने वाले सीताराम केवट को भी हुआ था. और यही शौख उनका व्यवसाय बन गया

खरगोश पालने का बिज़नेस

सीताराम को खरगोश काफी अच्छे लगते थे. इसी लिए उन्होंने 200 रुपए में नर और मादा खरगोश को खरीद लिया और अपने घर ले आए. देखते ही देखते उनके घर में खरगोश की तादात बढ़ने लगी. और उन्होंने उन्हें बेचकर कमाई करनी शुरू कर दी.


सीताराम दो नर मादा खरगोश के जोड़े को 500 रुपए में बेचने का काम करते हैं. आसपास के लोग और दूर दराज से भी लोग उनके पास आकर खरगोश का जोड़ा लेकर जाते हैं. सीताराम ने खरगोश का जोड़ा सिर्फ अपने शौख के लिए पाला था लेकिन उन्होंने इसे अपना कारोबार बना लिया।

सीताराम कहते हैं कि उनके खरगोशों ने एक महीने बाद से ही बच्चा देना शुरू कर दिया, पहले तो वह अपने दोस्तों और जान पहचान के लोगों को मुफ्त में ही खरगोश के बच्चे दे देते थे. मगर बाद में उन्होंने 500 रुपए प्रति जोड़ा रेट तय कर दिया और पैसा कमाने लगे.

खरगोश पालन कैसे शुरू करें

खरगोश पालने के लिए आपको एक जोड़े की जरूरत होगी। जो दो महीने में ही बच्चे पैदा करने के लिए तैयार हो जाते हैं. एक मादा खरगोश एक साल में 7 से 9 बार बच्चे पैदा करती है और एक बाद में 6 से 7 बच्चों को जन्म देती है. खरगोशों की देखरेख सिर्फ इतनी करनी होती है की कोई बिल्ली, कबरबिज्जू और कुत्ता उनके पास न जाने पाए और यह तो घर में बने खाने से बचे हुए सब्जी और उनके छिलकों पर ही निर्भर रहते हैं. जिस तरह सीताराम ने 200 रुपए लगाकर अबतक सैकड़ों जोड़ों को 500 रुपए के हिसाब से बेचा है वैसे ही आप भी खरगोश पालकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story