बिज़नेस

Post Office की इस स्कीम में एक बार लगा दिया पैसा तो हर महीने मिलेंगे 4950 रूपए, जानिए डीटेल्स

Manoj Shukla
11 Sept 2021 10:07 PM IST
Post Office की इस स्कीम में एक बार लगा दिया पैसा तो हर महीने मिलेंगे 4950 रूपए, जानिए डीटेल्स
x
Post Office की मंथली इनकम स्कीम में एक बार अगर आपने पैसा लगा दिया तो आपके खाते में हर महीने आजीवन पैसा आता रहेगा।

नई दिल्ली। Post Office में ढेर सारी सेविंग स्कीम है। जहां ज्वॉइंट खाता भी खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस हर महीने इनकम वाली स्कीम भी इसी में शामिल है। जहां ज्वॉइंट खाता में जबदस्त लाभ मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अगर आपने एक बार पैसा जमा कर दिया तो आपको हर महीने आजीवन पैसे मिलेगा। रिपोर्ट की माने तो वैसे इस स्कीम की अवधि 5 साल होती है। लेकिन इसे हर 5 साल में आप रिन्यू करवा सकते हैं। ऐसे में अगर आप पति-पत्नी है तो इस स्कीम का लाभ रेग्युलर मंथली इनकम के रूप में ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम होने के चलते पूरी तरह से रिस्क फ्री भी है साथ ही गारंटेड रिर्टन भी मिलता है।

कितना मिलता ब्याज

Post Office की मंथनी इनकम स्कीम के तहत वर्तमान में सालाना 6.6 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। जिसमें सिंगल एकाउंट पर अधिकत साढ़े 4 लाख रूपए जबकि ज्वाइंट एकाउंट पर 9 लाख रूपए निवेश किया जा सकता है।

कितना मिलेगा पैसा

Post Office की इस स्कीम में आप जितना निवेश करते हैं। उस हिसाब से उसकी सालाना ब्याज जो बनती है, उसे 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है। ब्याज के यही पैसे आपको हर महीने मिलते हैं। मान लीजिए आपने ज्वॉइंट एकाउंट खुलवाया। जिसमें आपने 9 लाख रूपए जमा किए। जिस पर 6.6 प्रतिशत ब्याज दर लगाई। जिस पर कुल ब्याज रकम 59400 रूपए बनी। अब इस ब्याज को 12 महीने में बराबर-बराबर बांट दिया गया तो एक महीने में आपको 4950 रूपए मिलेंगे। इसी तरह साढ़े 4 लाख रूपए जमा करने पर आपको 2475 रूपए आपको हर महीने मिलेंगे।

कौन खोल सकता है खाता

रिपोर्ट की माने तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को हर भारतीय नागरिक ले सकता है। जो व्यक्ति किसी निवेश के जरिए महीने की रेग्युलर इनकम चाहते हैं। रिटायरमेंट हुए लोगों के बीच यह स्कीम कॉफी पॉपुलर है।

कैसे खोल सकते हैं एकाउंट

Post Office में अगर आपका सेविंग एकाउंट है तो यह प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होने चाहिए। इन डाक्यूमेंट के जरिए आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के लिए आवेदन ऑन लाइन अथवा ऑफ लाइन दोनों मोड़ पर कर सकते हैं। शुरूआती खाता खुलवाने पर आपको एक हजार रूपए देना होगा। इस खाते में नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है।

Next Story