बिज़नेस

Old Pension Scheme 1 April 2023: गुड न्यूज़! 1.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 1 अप्रैल से बहाल हुई पुरानी पेंशन, फटाफट जाने Big Announcement

Old Pension Scheme 1 April 2023: गुड न्यूज़! 1.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 1 अप्रैल से बहाल हुई पुरानी पेंशन, फटाफट जाने Big Announcement
x
Good News For Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) की मांग देश के हर एक राज्यों के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.

Old Pension Scheme Latest News: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) की मांग देश के हर एक राज्यों के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. कई राज्यों ने OPS लागू भी कर दिया है. एक बार फिर एक राज्य ने Old Pension Yojna को लेकर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है. दरअसल हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल, 2023 से पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल कर दिया गया है. 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए ख़ुशी की खबर है. OPS लागू करने की अधिसूचना भी सरकार के द्वारा जारी कर दी गई है.

पहले ही हो चुकी थी घोषणा

विधानसभा चुनाव के दौरान राज्‍य सरकार की तरफ से ऐलान किया गया था. अब अधिसूचना जारी कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू कर दिया गया है. नेशनल पेंशन स्‍कीम (NPS) के तहत आने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों का अंशदान (नियोक्ता और कर्मचारी का अंश) 1 अप्रैल, 2023 से रोक दिया जाएगा. पुरानी पेंशन (OPS) की बहाली को लेकर कांग्रेस ने वादा क‍िया था. सरकार बनने के बाद मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसको लेकर ऐलान क‍िया था.

इन राज्यों में पहले से हुई लागू

कर्मचारियों की लगातार मांग में जनवरी में राज्‍य कैब‍िनेट की पहली बैठक में फैसला किया गया था. इसके बाद ओपीएस को 1 अप्रैल से लागू क‍िया जाएगा. पंजाब, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और झारखंड सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करने का न‍िर्णय ले चुकी हैं. कुछ राज्‍यों ने इस पर र‍िपोर्ट देने के ल‍िए सम‍ित‍ि का गठन क‍िया है.

Next Story