SBI PPF Account: अब घर बैठे ऐसे एसबीआई में खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, जानिए फुल प्रोसेस
SBI Public Provident Fund: अपने सुरक्षित भविष्य और बुढ़ापे के खर्च को लेकर सभी को चिंता होती है। अपने भविष्य को सिक्योर रखने के लिए पीपीएफ सबसे शानदार विकल्प है। इसके साथ ही यह टेक्स (Tax Benefit) में भी लाभ देता है। इसमें निवेश करने से अवधि में अर्जित रिटर्न, परिपक्वता राशि और समग्र ब्याज पूरी तरह से कर मुक्त होता है। पीपीएफ में आपको आयकर की धारा 80 सी (Income Tax Section 80C)के तहत 150000 के निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है। अब देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक में घर बैठे आसानी से अपना पीपीएफ खाता खुलवाएं।
SBI PPF Account: आवश्यक दस्तावेज
पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए नामांकन फार्म, पासपोर्ट साइज की फोटो, स्थाई खाता संख्या कार्ड की फोटो कॉपी, आईडी प्रमाण और निवास प्रमाण जरूरी होते हैं। बैंक के केवाईसी मापदंडों के अनुसार यह दस्तावेज खाता खोलने के लिए आपके पास जरूरी होने आवश्यक है।
SBI PPF Account: Interest Rates
पीपीएफ खाता 7.1 फ़ीसदी की ब्याज दर दे रहा है। पीपीएफ में निवेश करने पर कंपाउंड पावर का अधिक फायदा मिलता है। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक भी ग्राहकों को पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने की अनुमति देता है।
SBI में पीपीएफ खाता खोलने के लिए ऐसे करें आवेदन:
- SBI में पीपीएफ खाता (PPF Account) खोलने के लिए सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग पोर्टल (SBI Net Banking Portal) onlinesbi.com पर जाएं और लॉगिन करें।
- अब 'रिक्वेस्ट एंड इंक्वायर्स टैब' पर जाएं और 'न्यू पीपीएफ अकाउंट' पर क्लिक करें। इसके बाद पीपीएफ खाते के लिए आवेदन करें।
- अब स्क्रीन पर आपसे जरूरी विवरण जैसे नाम, पैन और पता भरें।
- इसके बाद बैंक की वह शाखा कोड डालें जहां से खाता खोला जाना है।
- अब आप नामांकित विवरण दर्ज करें और उसे सबमिट करें।
- इसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा जिसे डालें और फॉर्म प्रिंट के लिए 'पीपीएफ खाता ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करें' पर क्लिक करें।
30 दिनों के अंदर अपने नो योर कस्टमर दस्तावेजों और तस्वीरों के साथ शाखा पर जाएं। खाता खोलने का फार्म SBI के अनुसार जमा करने की तारीख से 30 दिनों के बाद हटा दिया जाता है।