Next Twitter CEO: पराग अग्रवाल को एलोन मस्क ने ट्विटर सीईओ पोस्ट से हटाया! अब नया सीईओ कौन होगा?
Next Twitter CEO: पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) अब Twitter CEO नहीं हैं. ट्विटर के नए मालिक दुनिया के सबसे धनि व्यक्ति एलोन मस्क (Elon Musk) बन गए हैं. गुरुवार को Twitter के मालिक बनते ही उन्होंने सबसे पहले ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया, इसी के साथ अन्य उच्च पद के मैनेजर और स्टाफ की भी छुट्टी कर दी. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ट्विटर का नया सीईओ कौन होगा (New Twitter CEO) .
पराग अग्रवाल के साथ Twitter CFO नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एन्ड पॉलिसी चीफ विजया गद्दे को भी पद से हटा दिया गया है. एलोन मस्क अब अपने तौर-तरीके से ट्विटर में बड़े बदलाव करने वाले है. मस्क ने कहा है कि- मैंने पैसे कमाने के लिए बल्कि इंसानियत की मदद करने के लिए ट्विटर डील की है.
The Bird Is Freed:
The Bird Is Freed यानि पक्षी आज़ाद हो गया, ये बात Elon Musk ने Twitter का मालिक बनने के बाद ट्वीट की.
the bird is freed
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2022
मस्क के इस कोट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्विटर अब एक फ्री स्पीच सोशल मिडिया प्लेटफार्म बनने जा रहा है जहां यूजर्स जो चाहते हैं लिख सकते हैं, उन्हें कोई रोकने वाला नहीं होगा.
ट्विटर में अब क्या बदलाव होगा
Which Things Elon Musk is Going To Change In Twitter: एलोन मस्क ट्विटर को अब एक फ्री स्पीच सोशल मिडिया प्लेटफार्म बना देंगे। Twitter का यूजर एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदलने वाला है. Elon Musk ने कहा है कि 'मैं आगे चलकर Twitter के Add Policy में बदलाव करूँगा, मैं चाहता हूं कि Twitter दुनिया का सबसे बेहतरीन एडवर्टाइज़िंग प्लेटफार्म बन जाए, जहां सभी उम्र के लोग फिल्म देख सकें या वीडियो गेम खेल सकें।
Dear Twitter Advertisers pic.twitter.com/GMwHmInPAS
— Elon Musk (@elonmusk) October 27, 2022
मस्क का कहना है कि मैंने इस डील को इसी लिए पूरा किया है ताकि आने वाली पीढ़ी को कॉमन डिजिटल स्पेस मिले, यहां हर विचारधारा के लोग बिना किसी हिंसा के अच्छी चर्चा कर सकें।
ट्विटर निवेशकों का क्या होगा
What About Twitter Investors: The Washington Post की माने तो, मस्क ने अपने संभावित इन्वेस्टर्स से कहा है कि वह अपनी कंपनी के 7500 कर्मचारियों में से 75% स्टाफ को नौकरी से निकाल देंगे। जिन लोगों ने ट्विटर के शेयर खरीदे थे उन्हें उनके पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे। मस्क ने इसके लिए 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी की है.
ट्विटर का नया सीईओ कौन होगा
Who Will Be New Twitter CEO: पराग अग्रवाल को टट्विटर सीईओ पद से हटाकर मस्क ने अग्रवाल को ही फायदा पहुंचाया है. Twitter के नियमों और बॉन्ड के अनुसार पराग अग्रवाल ट्विटर के बड़े शेयर होल्डर हैं और उन्हें करीब 42 मिलियन यानी 346 करोड़ रुपए का भुगतान मस्क को करना पड़ेगा। अब पराग चाहें तो अपनी बाकी की जिंगदी ऐशों आराम से बिता सकते हैं.
रही बात Twitter के नए सीईओ की तो Elon Musk की जितनी भी कम्पनियाँ हैं उन सभी के चेयरमैन होने के साथ-साथ मस्क सभी कंपनियों के CEO हैं. ऐसे में Elon Musk ही Twitter के CEO रहेंगे।