New Twitter CEO: क्या Steve Davis होंगे ट्विटर के नए CEO?
Who Is Steve Davis: ये बात तो पक्की है कि Elon Musk बहुत जल्द Twitter CEO का पड़ छोड़ने वाले हैं. बीते महीने Twitter Poll के दौरान ज़्यादातर लोगों ने उन्हें यह पद छोड़ने की सलाह दी थी. जिसके बाद एलन मस्क ने कहा था- जब मुझे इस कंपनी को संभालने के लिए एक मुर्ख व्यक्ति मिल जाएगा, मैं Twitter Head पोस्ट से इस्तीफा दे दूंगा। अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मस्क अपने स्थान से इस्तीफा देते हुए स्टीव डेविस (Steve Davis) को ट्विटर का नया सीईओ बना सकते हैं.
हाल ही में मस्क ने एक मजाक करते हुए अपने पालतू कुत्ते को ट्विटर सीईओ की कुर्सी में बैठा दिया था. इस कुत्ते का नाम Floki है. लेकिन यह सिर्फ एक मजाक था. जाहिर है कि इतनी बड़ी कंपनी को एक कुत्ता तो नहीं चला सकता भले ही वो इस दुनिया के सबसे अमीर इंसान का कुत्ता ही क्यों न हो. कंपनी को हेंडल करने के लिए एक काबिल अधिकारी की जरूरत है.
Steve Davis हो सकते हैं ट्विटर के नए सीईओ
कहा जा रहा है कि एलन मस्क स्टीव डेविस को ट्विटर का अगला सीईओ बना सकते हैं. बता दें कि Steve Davis फ़िलहाल Elon Musk की ही एक कंपनी जिसका नाम The Boring Company है उसके CEO हैं.
स्टीव डेविस, मस्क के ही एक अन्य वेंचर टनल कंस्ट्रक्शन वेंचर को लीड करते हैं. स्टीव डेविस ट्विटर के ओवरहाल में भी एक्टिव रहे हैं. ये भी माना जा रहा है कि उन्हें ये जिम्मेदारी सौंप कर कॉस्ट कटिंग के लिए कहा गया है जिसके बदले उन्होंने 'lay off' का सुझाव दिया
बता दें कि एलन मस्क की SpaceX को ज्वाइन करने वाले पहले व्यक्ति भी स्टीव डेविस ही हैं. स्टीव कोई साधारण आदमी नहीं है बल्कि इन्हे पार्टिकल फिजिक्स और एरोस्पेस इंजीनियरिंग में महारत हासिल है.
Musk ने Steve Devis को 120,000 डॉलर में बनने वाले एक पार्ट को महज 5000 डॉलर में तैयार करने का चैलेंज दिया था. कुछ महीने लगातार मेहनत के बाद डेविस एलन मस्क के चैलेंज पर खरे उतरे और सिर्फ 3,900 डॉलर में वो पार्ट तैयार करके दिखा दिया.