बिज़नेस

New Traffic Challan Rules Big Alert 2023: चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कटेगा इतने रूपए का चालान, वाहन चालक हो जाएं अलर्ट, 2019 का संसोधित नियम लागू

New Traffic Challan Rules Big Alert 2023: चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कटेगा इतने रूपए का चालान, वाहन चालक हो जाएं अलर्ट, 2019 का संसोधित नियम लागू
x
Traffic Rules 2023: ट्रैफिक चालान को लेकर सरकार नए-नए नियम बनती रहती है.

New Traffic Challan Rules Big Alert 2023: ट्रैफिक चालान को लेकर सरकार नए-नए नियम बनती रहती है. आपको बता दे की थोड़ी सी लापरवाही में बहुत ज्यादा चालान कट जाता है. बाइक चलाते समय लुंगी, ऑफ टीशर्ट पहन कर गाड़ी चलाते है तो आपका चालान कट सकता है.

बताते चले की संसोधित मोटर वाहन अधिनियम (2019) के अनुसार यदि हाफ शर्ट या लुंगी पहनकर गाड़ी चलाते है तो ऐसे में जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है. ये एक तरह की अफवाह है जो लोगो द्वारा फैलाई जाती है. हां अगर आप चप्पल पहन कर गाड़ी चलाते है तो इसके लिए क्या नियम है आज जान लेते है?

गाड़ी चलाने का नियम

ज्यादातर देखा जाता है की लोग जूते की जगह चप्पल पहनकर गाडी चलाते है. अगर आप हवाई चप्पल पहनकर गाडी चला रहे है तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते है. अगर आप भी हवाई चप्पल पहनकर गाडी चलाते है तो तुरंत सावधान हो जाएं. क्योकि इसके लिए आपको 1000 रूपए तक का चालान देना पड़ सकता है. 2019 के नियम को संसोधन करके 2021 में नया नियम लागू कर दिया गया था. यही है अभी तक चल रहा है,

अगर आप भी हवाई चप्पल में गाडी चलाते है तो आपको 1000 रूपए का चालान कट सकता है. ट्रैफिक नियम तोड़ते पर आपका ASI स्तर का पुलिस अधिकारी चालान काट सकता है. वही एक्ट 1988 के अनुसार, एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर को भी फाइन लगाने का पूरा अधिकार है.

Next Story