New Business Ideas In Hindi 2021: घर बैठे बनाएं वर्मीकम्पोस्ट, कमाएं लाखों रूपये, जानिए!
MONEY 2
New Business Ideas In Hindi 2021: बिना खाद के खेती करना सम्भव नही है। लेकिन रासायनिक खाद का उपयोग करने से कई तरह की घातक बीमारियां फेल रही है। ऐसे में खाद के बिकल्प के तौर पर वर्मीकम्पोस्ट की खाद तैयार की जा रही है। जिसमें कई तरह के तत्व पाये जाते हैं। इन तत्वों की वजह से किसान को खेती मंे घाटा नही होता है। अगर किसान वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग कर खेती करते हैं तो उपकी उपज महंगे दामों में बिकता है। आज हम वर्मीकम्पोस्ट तैयार कर लोग लाखों रूपये कमा सकते हैं। हम इसी के सम्बंध में जानकारी दे रहे हैं।
ऐस तैयार होती वर्मीकम्पोस्ट
वर्मीकम्पोस्ट की खाद गोबर से बनती है। इसके लिए गोबर में केचुए पाले जाते हैं। यही केचुए गोबर को खा कर वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार करते हैं। वर्मीकम्पोस्ट तैयार होने में 20 से 25 दिन का समय लग जाता है।
बताया गया है कि मवेशियों से मिलने वाले गोबर को सबसे पहले बाहर रखा जाता है। जब वह कई दिन पुराना हो जाता है तो उसे एक टैंक में डाल दिया जाता है। और उस टैंक में कई केचुए डाल दिये जाते हैं। ऐसा करने पर केचुए उस गोबर को खाकर वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार कर देते हैं।
कौन से तत्व होते हैं वर्मीकम्पोस्ट में
अगर वर्मीकम्पोस्ट खाद में पाये जाने वाले तत्वों की करें तो उसमें इसमें 2-3 फीसदी नाइट्रोजन, 1.5 से 2 फीसदी सल्फर, और 1.5 से 2 फीसदी पोटाश पाया जाता है। इसीलिए केचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है।
ऐसे बेंचे खाद
वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने के बाद से 1 किलो से लेकर 50 किलों की बोरी में भरकर बेचने के लिए पैक करें। वही डिमांड के अनुसार बोरी बजन में अंतर करते रहें। ई कामर्स, एमाजोन और फिलिपकार्ड जैसे माध्यमों का उपयोग कर खाद की बिक्री की जा सकती है। इसे पशुपालक किसान बडी आसानी से शुरू कर सकते हैं।